रोहित शर्मा से बोले युवराज सिंह, 'मौजूदा टीम इंडिया में ज्यादा ‘रोल मॉडल’ नहीं, सीनियर्स का युवा नहीं करते ज्यादा सम्मान'

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम में सीनियर के प्रति सम्मान कम हो गया है और टीम में कोहली और रोहित के अलावो रोल मॉडल की कमी हो गई है

By भाषा | Published: April 08, 2020 6:26 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत के लिये खेलते समय अपनी छवि का खास ख्याल रखें: युवराज सिंहजब मैं टीम में आया तो सभी को आचरण का खास ख्याल रखना पड़ता था: युवराज

नई दिल्ली: भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा ज्यादा रोलमॉडल नहीं है और सीनियर्स का युवा ज्यादा सम्मान नहीं करते। इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब सत्र में उपकप्तान रोहित ने युवराज से मौजूदा टीम और उनके समय की टीम में अंतर के बारे में पूछा।

इस पर युवराज ने कहा,‘‘जब मैं या तुम टीम में आये तो हमारे सीनियर काफी अनुशासित थे। उस समय सोशल मीडिया नहीं था और ध्यान नहीं भटकता था। सभी को आचरण का खास ख्याल रखना पड़ता था।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि भारत के लिये खेलते समय अपनी छवि का खास ख्याल रखें। टीम में विराट और तुम ही सारे प्रारूप खेल रहे हो, बाकी सब आते-जाते रहते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘अब टीम में उतने रोल मॉडल नहीं है। सीनियर्स के प्रति सम्मान भी कम हो गया है। कोई भी किसी को कुछ भी कह देता है।’’ 

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार युवराज ने कहा कि उनके समय में खिलाड़ी जो भी करते थे उसके प्रति सचेत रहते थे। उन्होंने कहा, मेरे ख्यास से जूनियर्स, सोशल मीडिया, पार्टी सीन की वजह से, इन चीजों के बारे अपने समय में हम सोच भी नहीं सते थे क्योंकि हमें डर था कि अगर हम कुछ गलती करते हैं तो हमारे सीनियर्स हमें बताएंगे कि ये मत करो, ये सही नहीं है।'

टॅग्स :युवराज सिंहभारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या