एशिया कप सुपर फोर मैचों के कार्यक्रम में बदलाव, भारत पर भड़के पाकिस्तान-बांग्लादेश के कप्तान

Asia Cup schedule: एशिया कप सुपर फोर के मैचों में बदलाव किए जाने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के कप्तान ने नाराजगी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 19, 2018 6:06 PM

Open in App

दुबई, 19 सितंबर: बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) द्वारा हाल ही में एशिया कप सुपर फोर लेग के कार्यक्रमों में बदलाव के फैसले पर निराशा जताई है। न सिर्फ बांग्लादेशी कप्तान बल्कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने भी इस बदलाव के लिए टीम इंडिया की आलोचना करते हुए कहा है कि नियम सबसे के लिए समान होने चाहिए। 

एसीसी ने मंगलवार को एशिया कप के शुक्रवार से शुरू हो रहे सुपर फोर मैच का संसोधित कार्यक्रम जारी किया था। एसीसी ने ये कदम दो ग्रुप मैचों के बाकी रहते और ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप टीमों के निर्धारित होने से पहले ही उठाया है। 

पाकिस्तान कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'अगर आप कार्यक्रम को देखें तो, 'अगर भारत अपना पूल मैच हार भी जाए तो भी वह दुबई में ही खेलेगा। मेरे हिसाब से ये सबसे के लिए समान होना चाहिए था, फिर चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान। मुझे नहीं पता कि एशियन क्रिकेट काउंसिल की इसके पीछे क्या सोच थी।'

क्या है एशिया कप सुपर फोर कार्यक्रम में बदलाव का मामला

एशिया कप के पहले जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक सुपर फोर में A1 vs B2 और A2 और B1 टीमों के मैच क्रमश: दुबई और अबू धाबी में खेले जाने थे। हालांकि आईसीसी ने अपने पहले के घोषित कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है, जिसे भारत को मदद पहुंचाने वाला कदम माना जा रहा है, जिसने अपने दोनों मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई थी। 

हॉन्ग कॉन्ग की भारत के हाथों हार के बाद एसीसी द्वारा घोषित एशिया कप सुपर फोर के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार भारत अब अपने सभी सुपर फोर मैच दुबई में खेलेगा, फिर चाहे जो भी टीम जिस भी ग्रुप में जो भी स्थान हासिल करे।

इस नए कार्यक्रम के मुताबिक एसीसी ने न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ मैच हुए बिना भारत को A1 टीम का दर्जा दे दिया बल्कि ये भी मान लिया कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें ग्रुप बी में क्रमश: पहले (B1) और दूसरे (B2) स्थान पर रहेंगी। श्रीलंका को हराने वाली इन दोनों ही टीमों को अभी अपना ग्रुप मैच खेलना बाकी है।

नए सुपर फोर कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीमें शुक्रवार (21 सितंबर) से क्रमश: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए अपने सुपर फोर अभियान की शुरुआत करेंगी। इससे 20 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में अपना मैच खेलने के अगले ही दिन भारत के खिलाफ सुपर फोर का मैच खेलने के लिए दुबई जाना होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एसीसी के इस फैसले पर निराशा जताते हुए बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मोर्तजा ने कहा है, 'मूल रूप से क्या हुआ है कि हमें अपना आखिरी मैच खेले बिना ही ग्रुप बी में उपविजेता बना दिया गया है।' 

मोर्तजा ने कहा, 'हम यहां एक योजना के साथ आए थे। हम पहले श्रीलंका के साथ खेलेंगे और अगर हम जीते और अच्छा खेले तो हम ग्रुप चैंपियन होंगे और हम सुपर फोर में ग्रुप एक के उपविजेता से खेलेंगे। लेकिन इस सुबह हमें पता चला कि हमें पहले ही ग्रुप बी का उपविजेता बना दिया गया है फिर चाहे हम कल (अफगानिस्तान) का मैच जीते या हारें। तो इसलिए ये निराशाजनक है।'

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, 'ये एक इंटरनेशनल मैच है और हम अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है, इसलिए ये महत्वपूर्ण है। लेकिन चाहे आप ग्रुप चरण की बात करें या सुपर फोर मैचों की, कुछ निश्चित नियम है जिसके अंतर्गत वे काम करते हैं, हम उस नियम से परे जा रहे हैं, जो निराशाजनक है।'

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या