IND vs AUS: संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के पारी घोषित करने के फैसले को कहा 'अजीब', हो गए जमकर 'ट्रोल'

Sanjay Manjrekar: पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने मेलबर्न टेस्ट में भारत के पारी घोषित करने के फैसले को अजीब करार दिया लेकिन सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल हो गए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 27, 2018 13:18 IST

Open in App

भारत ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 443 के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी। पहले दिन भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे दिन टी के बाद के सत्र में जैसे ही रवींद्र जडेजा (4) के रूप में भारत का सातवां विकेट गिरा, कप्तान विराट कोहली ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी, उस समय रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद थे। 

पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर बन चुके संजय मांजरेकर ने ये कहते हुए विराट कोहली के भारतीय पारी घोषित करने के निर्णय की आलोचना की, कि रोहित शर्मा अभी क्रीज पर थे और भारत आसानी से 50-75 रन और बना सकता था जो उसके लिए दूसरी पारी में बनाना आसान नहीं होगा। 

मांजरेकर ने भारतीय पारी 443/7 के स्कोर पर घोषित होने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'भारत की अजीब पारी की घोषणा। रोहित नाबाद थे और भारत 50-75 रन और या उससे ज्यादा भी जोड़ सकता था, जो दूसरी बार बैटिंग करते हुए बनाना मुश्किल होगा। अभी वे रन बनाना समझदारी होती।' लेकिन अपनी इस टिप्पणी को लेकर मांजरेकर ट्विटर पर ट्रोल हो गए और फैंस ने पूछा कि मांजरेकर क्या चाहते हैं कि भारत रोहित शर्मा को ट्रिपल सेंचुरी बनाने का मौका दे, फिर चाहे मैच ड्रॉ ही क्यों न हो जाए? 

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी 7 विकेट पर 443 रन बनाकर घोषित की, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 106 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान कोहली ने 82, मंयक अग्रवाल ने 76 और रोहित शर्मा ने 63 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

भारत ने ऐडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट 31 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पर्थ टेस्ट 146 रन से जीतते हुए चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हासिल कर ली थी। 

टॅग्स :रोहित शर्माविराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या