कोहली की कप्तानी देखकर संजय मांजरेकर को आती है इस पाकिस्तानी कप्तान की याद, बताया- दोनों में क्या है समानता

भारत ने रविवार को पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया।

By भाषा | Updated: February 3, 2020 14:21 IST2020-02-03T14:21:39+5:302020-02-03T14:21:39+5:30

Sanjay Manjrekar equates Indian team under Virat Kohli to Pakistan under Imran Khan, gives specific reasons | कोहली की कप्तानी देखकर संजय मांजरेकर को आती है इस पाकिस्तानी कप्तान की याद, बताया- दोनों में क्या है समानता

कोहली की कप्तानी देखकर संजय मांजरेकर को आती है इस पाकिस्तानी कप्तान की याद, बताया- दोनों में क्या है समानता

Highlightsसंजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उन्हें इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी की याद दिलाती है।संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और इमरान खान की टीमों की समानता के बारे में बताया।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोमवार को कहा कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम उन्हें इमरान खान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम की याद दिलाती है जो हार की कगार से निकल कर जीत दर्ज करती है।

मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘‘विराट की कप्तानी में भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में प्रदर्शन मेरे लिए वैसा ही है जैसा इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम का था। टीम के तौर पर उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है। इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने अक्सर हार की कगार पर पहुंच कर मैच जीत जाती थी। यह तभी संभव है जब आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा हो।’’

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने केएल राहुल की तारीफ की जो बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे है। मांजरेकर ने कहा, ‘‘मेरे लिए इस श्रृंखला की खोज ‘बल्लेबाज कीपर’ केएल राहुल है। बेहद ही शानदार।’’

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सैमसन और पंत के पास कौशल और ताकत है, लेकिन उन्हें अपने खेल में विराट की तरह थोड़ा दिमाग लगाना है।’’

भारत ने रविवार को पांचवें और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय को सात रन से जीतकर पहली बार इस प्रारूप में पांच मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया। यह हालांकि तीसरा मौका है जब भारत ने टी20 श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया है। टीम ने इससे पहले वेस्टइंडीज को 2019 में 3-0 और ऑस्ट्रेलिया को 2016 में 3-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया था। कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी है जिनके नेतृत्व में टीम ने लगातार 11 घरेलू श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की और आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है।

Open in app