पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से हटेगा बैन! PCB समेत आईसीसी की मदद को तैयार सलीम मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने पीसीबी और उसके अधिकारियों से गुजारिश की है कि उन पर से लाइफटाइम बैन हटना चाहिए...

By भाषा | Updated: April 27, 2020 09:00 IST2020-04-27T09:00:34+5:302020-04-27T09:00:34+5:30

Salim Malik ready to work with ICC, PCB for their clean chit | पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से हटेगा बैन! PCB समेत आईसीसी की मदद को तैयार सलीम मलिक

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान से हटेगा बैन! PCB समेत आईसीसी की मदद को तैयार सलीम मलिक

पूर्व दागी कप्तान सलीम मलिक क्लीन चिट हासिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ सहयोग करने को तैयार है ताकि वह इस खेल से आजीविका अर्जित कर सके।

पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के आरोप में 2000 में आजीवन प्रतिबंधित किया गया था। 2008 में निचली और सत्र अदालत ने हालांकि मलिक से आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था लेकिन पीसीबी ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया।

मलिक ने एक वीडियो संदेश में देश और प्रशंसकों से अपने कार्यों के लिए माफी मांगी। मलिक ने कहा, ‘‘मानवीय आधार पर भी मुझे लगता है कि क्रिकेट से अपनी आजीविका कमाने का दूसरा मौका मिलना चाहिए। मेरे लिए कमाई का यही जरिया है।’’

मलिक ने कहा कि बोर्ड अगर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है तो उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने कहा कि यह सुनकर अच्छा लगा कि मलिक ने बोर्ड और आईसीसी से बिना शर्त सहयोग की पेशकश की है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी के लिए भ्रष्टाचार रोधी कानूनों के तहत अपने बोर्ड के साथ पूरी तरह से सहयोग करना ही एकमात्र विकल्प है।’’

Open in app