ब्लाइंड क्रिकेटरों को मिल सकता है बीसीसीआई का साथ, सचिन तेंदुलकर ने रखी ये बड़ी मांग

तेंदुलकर ने इस संबंध में बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद राय को खत लिखा है।

By विनीत कुमार | Published: February 07, 2018 1:08 PM

Open in App

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बीसीसीआई से ब्लाइंड क्रिकेट के संघ 'क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया' (CABI) को मान्यता देने और इसके खिलाड़ियों को बोर्ड के पेंशन स्कीम में शामिल करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट्स के अनुसार तेंदुलकर ने इस संबंध में बीसीसीआई की प्रशासकीय समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद राय को खत लिखा है।

पिछले ही महीने ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर खिताब जीता। तेंदुलकर ने विनोद राय को लिखा, 'आज जबकि हम ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न मना रहे हैं, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया को बीसीसीआई भी मान्यता दे।' 

तेंदुलकर ने इस बात का भी जिक्र किया कि इस टीम ने कई मुश्किलों से उबरते हुए यह जीत हासिल की और यह सभी के लिए प्रेरणा है।

तेंदुलकर ने साथ ही लिखा, 'मुझे यह मालूम है कि बीसीसीआई पहले भी इन खिलाड़ियों अपना समर्थन देती रही है। मुझे लगता है कि अब लंबे समय से चली रही इस मांग को अब पहचान मिलनी चाहिए। यह सच में एक बड़ा कदम होगा और उनके क्रिकेट के प्रति जोश का भी सम्मान होगा। आप इन चैम्पियंस को बीसीसीसआई पेंशन स्कीम में भी शामिल कर सकते हैं जो उनकी लंबे समय तक आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से अहम होगा।'

बता दें विनोद राय भी पूर्व में कह चुके हैं कि ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई सम्मानित करेगी।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरबीसीसीआईब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या