Coronavirus: सचिन तेंदुलकर की लापरवाही करने वालों से अपील, 'कोरोना वायरस ‘आग’ की तरह, इसके लिए ‘हवा’ न बनें'

Sachin Tendulkar: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोरोना वायरस आग की तरह है तो लोगों को इसके लिए हवा नहीं बनना चाहिए

By भाषा | Updated: March 25, 2020 17:40 IST2020-03-25T17:40:17+5:302020-03-25T17:40:17+5:30

Sachin Tendulkar urges Indians to stay home in fight against coronavirus outbreak | Coronavirus: सचिन तेंदुलकर की लापरवाही करने वालों से अपील, 'कोरोना वायरस ‘आग’ की तरह, इसके लिए ‘हवा’ न बनें'

सचिन तेंदुलकर ने लोगों से की कोरोना को लेकर घर में ही रहने की अपील (Twitter)

Highlightsइस वायरस को रोकने का एक ही तरीका है कि हम सब अपने घरों में रहें: सचिनइसे एक मौका समझें अपने परिवार के साथ समय बिताने का: तेंदुलकर

नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लोगों से ‘लॉकडाउन’ के निर्देशों को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए आगाह किया कि ‘कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं।’ कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में बंद की स्थिति बनी हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ की घोषणा की थी।

तेंदुलकर ने कहा कि यह निराशाजनक है कि कुछ लोग इस बंद को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘‘हमारी सरकार ने और दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हमसे आग्रह किया है कि हम घर पर रहें। और जब तक कोई आपात स्थिति न हो हम बाहर न जाएं। लेकिन फिर भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मैंने कुछ वीडियो भी देखे हैं जिनमें लोग अब भी बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, ‘‘सभी चाहते हैं कि हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिलें, खेल खेलें लेकिन अभी ये देश के लिये बहुत हानिकारक है। याद रखिये ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं। कोरोना वायरस अगर आग है तो इसे फैलाने वाली हवा हम हैं। इस वायरस को रोकने का एक ही तरीका है कि हम सब अपने घरों में रहें।’’

तेंदुलकर ने कहा कि वह पिछले दस दिनों से घर से बाहर नहीं निकले हैं और अगले 21 दिनों तक भी वह इस पर कायम रहेंगे क्योंकि वर्तमान समय में समाज, देश और दुनिया को बचाने का एकमात्र तरीका यही है।

उन्होंने कहा, ‘‘डाक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी जो हमारे लिये लड़ रहे हैं उनके लिये हम इतना तो कर ही सकते हैं और उनकी कही हुई बातों को मान सकते हैं। मैं और मेरा परिवार दस दिनों से दोस्तों से नहीं मिला है और अगले 21 दिन तक भी नहीं मिलेंगे। ’’ 

तेंदुलकर ने कहा, ‘‘इसे एक मौका समझें अपने परिवार के साथ समय बिताने का। आप अपने आप को, हमारे समाज को, हमारे देश को और सारी दुनिया को इस वायरस से बचा सकते हैं सिर्फ अपने अपने घरों में रहकर। ’’ 

Open in app