सचिन ने शेयर की बेटी सारा द्वारा बनाई गई शानदार डिश की तस्वीर, '60 सेकेंड' में खाली कर दी प्लेट

Sachin and Sara Tendulkar: दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा द्वारा बनाई गई शानदार डिश की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर करते हुए उसकी जमकर तारीफ की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 07, 2020 10:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देसचिन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिया है 50 लाख रुपये का दान सचिन ने कोरोना संकट से पीड़ित 5 हजार लोगों के एक महीने के भोजन का बीड़ा भी उठाया है

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बेटी सारा तेंदुलकर द्वारा बनाए गए बीटरूट कबाब की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं। सचिन ने अपनी बेटी को इतने शानदार कबाब बनाने के लिए शुक्रिया कहते हुए ये भी बताया कि उन्हें कबाब की पूरी प्लेट खाली करने में केवल 60 सेकेंड ही लगे।

सचिन ने शेयर की सारा के बनाए कबाब की तस्वीर

सचिन ने सारा के हाथों बने कबाब की तस्वीरें सोशल मीडिये में शेयर करते हुए लिखा, '60 सेकेंड में खत्म! शानदार बीटरूट कबाब के लिए शुक्रिया सारा।'

सचिन की ये तस्वीर शेयर करते ही वायरल हो गई और फैंस ने जमकर कमेंट्स किए। इससे पहले सचिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये भी बताया था कि सारा ने Tabbouleh सलाद भी बनाई थी।

सचिन अन्य क्रिकेटरों की तरह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान घर पर वक्त बिता रहे हैं।

2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन के नाम बैटिंग के सभी बड़े रिकॉर्ड दर्ज है। वह 100 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। साथ ही सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

सचिन ने 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करते हुए छह वर्ल्ड कप खेले। उन्होंने 200 टेस्ट में 51 शतकों और 68 अर्धशतकों की मदद से 15921 रन बनाए। वहीं वनडे में सचिन ने 463 वनडे में 49 शतकों और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए।

सचिन ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पीएम केयर्स और (महाराष्ट्र) मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दान दिया है।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरसारा तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या