सचिन ने लार बैन के मुद्दे पर खींची लसिथ मलिंगा की टांग, गेंदबाजी की तस्वीर शेयर कर कहा, 'रन-अप रूटीन बदलना पड़ेगा'

Sachin Tendulkar, Lasith Malinga: आईसीसी द्वारा गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने के बाद सचिन ने लसिथ मलिंगा की तस्वीर शेयर करते हुए उनसे लिए मजे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 24, 2020 09:17 AM2020-06-24T09:17:11+5:302020-06-24T09:17:11+5:30

Sachin Tendulkar Shares Lasith Malinga bowling pic to pull his leg over saliva ban | सचिन ने लार बैन के मुद्दे पर खींची लसिथ मलिंगा की टांग, गेंदबाजी की तस्वीर शेयर कर कहा, 'रन-अप रूटीन बदलना पड़ेगा'

सचिन ने लार बैन के मुद्दे पर मजेदार अंदाज में खींची लसिथ मलिंगा की टांग (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर ने लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें अपना रन-अप बदलना होगाआईसीसी के गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन से मलिंगा के रूटीन रन-अप पर पड़ेगा असर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट दोबारा शुरू होने पर लार के इस्तेमल पर बैन लगाने से अपने गेंदबाजी ऐक्शन में बदलाव करना होगा। 

मलिंगा को सीमित ओवर क्रिकेट में महानतम गेंदबाजों में से एक माना जाता है। साथ ही इस श्रीलंकाई गेंदबाज का ऐक्शन भी दुनिया में सबसे अलग है, खास तौर पर वह जिस तरह गेंद को फेंकते हैं। मलिंगा साथ ही अपना गेंदबाजी रन-अप शुरू करने से पहले गेंद को चूमने के लिए भी जाने जाते हैं, इसी बात की ओर सचिन ने इशारा किया।

सचिन ने मलिंगा के गेंदबाजी ऐक्शन की तस्वीर शेयर कर कहा, 'इसे भी बदलना होगा'

सचिन ने मलिंगा के गेंदबाजी रन-अप की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें टैग कर मजेदार अंदाज में लिखा, 'आईसीसी के नए नियमों के साथ एक निश्चित (खिलाड़ी) को अपना रन-अप रूटीन भी बदलना होगा। क्या कहते हैं माली?'

आईसीसी द्वारा स्वीकृत नए नियमों में गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर बैन भी शामिल है क्योंकि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। खिलाड़ियों को साथ ही गेंद चमकाने के लिए कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल पर रोक है, हालांकि इसके लिए पसीने का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लार पर ये प्रतिबंध इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की 8 जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से प्रभावी होगा।

36 वर्षीय मलिंगा ने श्रीलंका के लिए जुलाई 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। मलिंगा ने 30 टेस्ट में 101 विकेट, 226 वनडे में 338 विकेट और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 107 विकेट झटके हैं।

Open in app