सचिन ने आज ही के दिन 2010 में जड़ी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरी, जड़े थे 25 चौके-3 छक्के

सचिन ने आज ही के दिन 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे का पहला दोहरा शतक जड़ा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2018 09:50 AM2018-02-24T09:50:43+5:302018-02-24T09:50:43+5:30

Sachin Tendulkar scored first ever ODI double century vs South Africa in Gwalior on 24th February 2010 | सचिन ने आज ही के दिन 2010 में जड़ी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरी, जड़े थे 25 चौके-3 छक्के

सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज ही दिन बनाई थी वनडे की पहली डबल सेंचुरी

googleNewsNext
Highlightsसचिन ने 24 फरवरी 2010 को जड़ी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरीदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन ने 147 गेंदों में ठोकी थी वनडे की पहली डबल सेंचुरीसचिन ने जड़े थे 25 चौके, 3 छक्के, भारत ने खड़ा किया था 401/3 का स्कोरडिविलियर्स के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को मिली थी 153 रन से करारी हार

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। सचिन ने महज 147 गेंदों में 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए वनडे क्रिकेट की पहली डबल सेंचुरी जड़ दी थी। 

धोनी की कप्तानी में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 401 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीक को 42.5 ओवरों में 248 के स्कोर पर समेटते हुए 153 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। 

सचिन ने खेली थी धुआंधार पारी, जड़ा था वनडे का पहला दोहरा शतक

इस मैच में सचिन ने दुनिया की सबसे मजबूत टीम माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 147 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ दिया था। सचिन ने सहवाग (9) के 25 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिए दिनेश कार्तिक (79) के साथ मिलकर 194 रन की तूफानी साझेदारी की थी। 


सचिन ने अपनी हाफ सेंचुरी 37 गेंदों में 9 चौकों की मदद से पूरी की थी, जबकि उन्होंने अपना शतक 90 गेंदों में 13 चौकों की मदद से पूरा किया था। सचिन ने अपने 150 रन 118 गेंदों में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया था। सचिन ने इसके बाद वनडे इतिहास की पहली डबल सेंचुरी महज 147 गेंदों में 25 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पूरी की थी।  सचिन ने धोनी (68) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 101 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए 50 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 401 रन पर पहुंचा दिया था। 

जीत के लिए मिले 402 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम डिविलियर्स (114) के शतक के बावजूद 42.5 ओवरों में महज 248 के स्कोर पर सिमट गई थी और भारत ने ये मैच 153 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था।

Open in app