विदेशी जमीन पर भारत की जीत और चहल-कुलदीप के प्रदर्शन पर सचिन ने कही ये बड़ी बात

भारत के 2019 में वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के सवाल पर तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है।

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2018 7:03 PM

Open in App

दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भरोसा जताया है कि भविष्य में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल विदेश में टीम इंडिया की सफलता में और अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। तेंदुलकर ने कहा कि दोनों युवा कलाई स्पिनरों का तोड़ अभी क्रिकेट की दुनिया नहीं खोज सकी है।

तेंदुलकर ने अखबार 'दि हिंदू' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'जब बैटिंग की बात होती है तो हम रन की बात करते हैं लेकिन हम मैच इसलिए भी जीत रहे हैं क्योंकि बीच के ओवरों में दोनों कलाई के स्पिनर (कुलदीप और चहल) बेजोड़ बॉलिंग कर रहे हैं, जो देखने लायक है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कुछ महीनों पहले हम इतने कलाई वाले स्पिनर नहीं देखते थे।'

तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे एक जोड़ी की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। यह शानदार है क्योंकि दुनिया अभी भी नहीं समझ सकी है कि दोनों को कैसे खेले।'

तेंदुलकर ने साथ ही कहा कि कलाई के स्पिनर्स के साथ अच्छी बात ये होती है कि वे उन हालात में भी गेंदबाजी कर सकते हैं जो उनके मुताबिक नहीं होता।

तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कलाई के स्पिनर काफी कुछ दे सकते हैं क्योंकि वे पिच पर निर्भर नहीं रहते हैं। यह सब कुछ इस पर निर्भर रहता है कि आप हवा में गेंद कैसे घुमाते हैं और आपके पास लेग स्पिन से लेकर गुगली तक की वेराइटी भी होती है।'

भारत के 2019 में वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के सवाल पर तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और 2019 की तैयारी शुरू हो चुकी है। तेंदुलकर ने इसके साथ ही बीसीसीआई को भी इस सफलता का श्रेय दिया। तेंदुलकर ने कहा कि बीसीसीआई ने अच्छी सुविधा प्रदान की जिसके बाद अब फिटनेस लेकर डायट और दूसरी चीजों में इसका असर दिख रहा है।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकुलदीप यादवसचिन तेंदुलकरयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या