सचिन ने कोहली के तारीफ में कही कई बातें, बताया- उनका एक खास टैलेंट उन्हें बनाता है स्पेशल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की।

By भाषा | Updated: August 1, 2018 21:51 IST2018-08-01T21:51:09+5:302018-08-01T21:51:09+5:30

Sachin Tendulkar reveals the best part about Virat Kohli | सचिन ने कोहली के तारीफ में कही कई बातें, बताया- उनका एक खास टैलेंट उन्हें बनाता है स्पेशल

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली

लंदन, 31 जुलाई। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। सचिन ने बतया कि कोहली में एक खास टैलेंट है जो उन्हें स्पेशल बनाता है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की अपनी कमजोरी को पहचानने की क्षमता और उनमें सुधार के लिए लगातार मेहनत इस स्टार बल्लेबाज को कुछ समय तक विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर रखेगी।

टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड सर्वाधिक 15921 रन बनाने वाले तेंदुलकर कहा कि कोहली के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि वह सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। तेंदुलकर ने कोहली के संदर्भ में कहा, 'मैं हमेशा उसकी आंख में भूख और आग देख सकता हूं। उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जैसे ही उसे लगता है कि किसी विभाग में काम करने की जरूरत है वह तुरंत ही नेट पर जाकर उन चीजों पर काम करता है।'

'स्काई स्पोर्ट्स' ने तेंदुलकर के हवाले से कहा, 'एक खिलाड़ी तभी आगे बढ़ सकता है जब वह स्वीकार करे और इसके लिए स्वीकार करना पड़ता है कि ये वे विभाग हैं जहां मैंने अच्छा नहीं किया है और मुझे इन चीजों में बदलाव करने की जरूरत है।' कोहली ने अब तक 66 टेस्ट में 53.40 की औसत से 5554 रन बनाए है। वह चार साल पहले हालांकि इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे थे और पांच टेस्ट में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बना पाए थे।

तेंदुलकर ने कोहली को सलाह दी कि वह मैच से पहले तैयारी के अपने तरीके पर बरकरार रहें और फॉर्म में आ रहे उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान नहीं हों। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली के जज्बे और कड़ी मेहनत का असर पूरी टीम पर है।

टीम पर कोहली के प्रभाव के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा, 'अत्याधिक। उसके काम के प्रति जिम्मेदारी की कोई बराबरी नहीं है। ड्रेसिंग रूम में वह जो जज्बा लेकर आता है, प्रतिस्पर्धी के रूप में मैच खेलना चाहता है। वह प्रतिस्पर्धा पेश करना चाहता है और यह बीमारी की तरह है- लोग उसकी राह पर चलना चाहते हैं। युवा उसकी तरह बनना चाहते हैं।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app