सचिन तेंदुलकर का 2011 वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा ये खास पल लॉरियस पुरस्कारों की दौड़ में शामिल

Sachin Tendulkar: 2011 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सचिन को दिया गया लैप ऑफ ऑनर लॉरियस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल

By भाषा | Published: January 11, 2020 04:02 PM2020-01-11T16:02:39+5:302020-01-11T16:02:39+5:30

Sachin Tendulkar 2011 World Cup triumph shortlisted for Laureus Sporting Moment award | सचिन तेंदुलकर का 2011 वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा ये खास पल लॉरियस पुरस्कारों की दौड़ में शामिल

सचिन तेंदुलकर का 2011 वर्ल्ड कप जीत से जुड़ा खास पल लॉरियस पुरस्कारों की दौड़ में शामिल

googleNewsNext
Highlightsभारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में तेंदुलकर से जुड़ा पल लॉरियस खेल लम्हे की दौड़ में शामिलभारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सचिन को दिया था लैप ऑफ ऑनर

लंदन: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित 20 दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरियस (Laureus) खेल लम्हे की दौड़ में शामिल हैं। भारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में तेंदुलकर से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स आफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है।

लगभग नौ साल पहले तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप में खेलते हुए विश्व खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे। भारतीय टीम के सदस्यों ने इसके बाद तेंदुलकर को कंधे में उठाकर मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया था और इस दौरान इस दिग्गज बल्लेबाज की आंखों से आंसू गिर रहे थे।

भारत ने विश्व कप फाइनल में जीत तेंदुलकर के घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्ज की थी। लॉरियस अकादमी के सदस्य ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वा ने तेंदुलकर के नामांकन को क्रिकेट के लिए शानदार लम्हा करार दिया है।

वॉ ने कहा, ‘‘यह हमारे खेल के लिए शानदार है। लॉरियस पुरस्कारों के लिए नामांकन हासिल करना काफी मुश्किल है। यह बेहतरीन उपलब्धि (2011 विश्व कप जीत) है और भारतीय क्रिकेट शानदार काम कर रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि जब हमने लॉरियस की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम (2002) का पुरस्कार जीता था। यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए शानदार लम्हा था।’’ 

Open in app