Highlightsपार्ल रॉयल्स की झोली में 12 अंक हैं और दूसरे स्थान पर है। जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।
SA20, 2025 Points Table: एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रोमांच जारी है। 14वां मैच सनराइजर्स ईस्टर्न केप बनाम डरबन सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 15.2 ओवर में 4 विकेट पर 117 रन बनाकर बाजी मार ली। मार्को जानसन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले और प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इससे पहले एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा करते हुए यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। नीता अंबानी की टीम एमआई केप टाउन अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है। 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 14 अंक लेकर पहले स्थान पर है। पार्ल रॉयल्स की झोली में 12 अंक हैं और दूसरे स्थान पर है।
जॉबर्ग सुपर किंग्स की टीम 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 9 अंक लेकर 5वें और डरबन सुपर जाइंट्स की टीम 6 अंक लेकर सबसे नीचे छठे स्थान पर कायम है।
सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपर जाइंट्स को छह विकेट से हराया
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एसए 20 लीग के मैच में डरबन सुपर जाइंट्स को छह विकेट से हराकर प्लेआफ में जगह बना ली । लगातार तीन आर के बाद पिछले दो बार की चैम्पियन टीम ने जीत की राह पर लौटते हुए शानदार प्रदर्शन किया । पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मार्को जानसेन ने नयी गेंद संभालते हुए 23 रन देकर दो विकेट चटकाये ।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 19 रन देकर दो और बायें हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने 11 रन देकर दो विकेट लिये । ओटनील बार्टमैन को 30 रन देकर दो विकेट मिले । डरबन की टीम आठ विकेट पर 115 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 45 गेंद में 42 रन बनाये।
जबकि नवीनुल हक ने 15 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेली। इसके बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने छह विकेट और 28 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । डेविड बेडिंघम ने 39 रन बनाये जबकि जोर्डन हेरमेन ने 23 रन की पारी खेली । कप्तान एडेन माक्ररम ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन बनाये । उन्होंने स्क्वेयर लेग में छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया ।
एमआई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया। जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी के 61 रन की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए। डु प्लेसी ने इस दौरान अपने टी20 करियर के 11,000 रन पूरे किये। वह इस प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हैं।
उनकी यह पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। क्योंकि रयान रिकेलटन की 89 रन की शानदार पारी से एमआई केप टाउन ने केवल 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में जो रूट ने रॉयल्स को सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रूट ने 60 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए जिससे रॉयल्स ने कैपिटल्स का पांच विकेट पर 212 रन का स्कोर केवल दो गेंद शेष रहते हुए पार कर दिया।