SA vs SL, 2nd Test: श्रीलंका के पास साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका, जीत के लिए 137 रन की दरकार

SA vs SL, 2nd Test: अभी दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतने का मौका है। श्रीलंका को इस मैच में जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है, वहीं साउथ अफ्रीका के पास भी इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने है।

By सुमित राय | Published: February 23, 2019 9:13 AM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 222 रनों पर रोक दिया था।दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 154 समेट दिया।श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 128 रन पर ढेर करके शानदार वापसी की।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 60 रन बना लिए थे। मैच के दूसरे दिन के खेल में कुल 18 विकेट गिरे और 282 रन बने। अभी दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतने का मौका है। श्रीलंका को इस मैच में जीत के लिए 137 रनों की जरूरत है, वहीं साउथ अफ्रीका के पास भी इस मैच को जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने है।

श्रीलंकाई टीम अगर इस मैच को जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी और दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन जाएगी। श्रीलंका ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को एक विकेट से हराया था।

दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 222 रनों पर रोक दिया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 154 समेट दिया और 68 रनों की बढ़त हासिल कर दी। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में केवल 128 रन पर ढेर करके शानदार वापसी की।

यह श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर है। श्रीलंका के सबसे अनुभवी गेंदबाज सुरंगा लखमल ने 39 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। कप्तान फाफ डु प्लेसिस 50 रन बनाकर नाबाद रहे। 

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और लाहिरू तिरिमाने ने इसके बाद पहले विकेट के लिये 32 रन जोड़े। इन दोनों के छह गेंद के अंदर आउट होने के बाद ओशादा फर्नांडो (नाबाद 17) और कुसाल मेंडिस (नाबाद दस) ने टीम को आगे कोई झटका नहीं लगने दिया।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटक्रिकेट रिकॉर्डश्री लंकासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या