SA vs PAK: दक्षिण अफ्रीका से करारी हार के बावजूद पाक कप्तान सरफराज अहमद का कमाल, तोड़ा गिलक्रिस्ट-धोनी का रिकॉर्ड

Sarfraz Ahmed: पाकिस्तानी विकेटकीपर सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट में 10 कैच लेते हुए धोनी और गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2019 10:52 AM

Open in App

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों जोहांसबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट में 107 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से गंवा दी है। लेकिन इस करारी हार के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने विकेटों के पीछे एक नया इतिहास रच दिया। 

इस मैच में सरफराज ने 10 कैच लपके जो विकेटकीपर कप्तान के तौर पर किसी खिलाड़ी के लिए एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच का विश्व रिकॉर्ड है। सरफराज ने ये कमाल करते हुए एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी जैसे महान विकेटकीपरों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

एक टेस्ट मैच में विकेटकीपर कप्तान के सर्वाधिक कैच

10: सरफराज अहमद vs दक्षिण अफ्रीका (जोहांसबर्ग, 2019)

8: एलेक स्टीवर्ट vs दक्षिण अफ्रीका (नॉटिंघम, 1998)

8: एडम गिलक्रिस्ट vs श्रीलंका (डार्विन, 2004)

8:एमएस धोनी vs ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न, 2014)

वहीं इस मैच में सरफराज के 10 कैचों के अलावा दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने भी विकेट के पीछे सात कैच किए और एक नया रिकॉर्ड बन गया। ये टेस्ट इतिहास में पहली बार है जब एक टेस्ट मैच में विकेटकीपरों ने मिलकर 17 शिकार किए हैं। 

सरफराज अहमद ने इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में 38 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पाकिस्तानी कप्तान की तीसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। रिकॉर्ड मिस्बाह उल हक के नाम है जिन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीता था जबकि केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट उसने 9 विकेट से जीता था। अब जोहांसबर्ग टेस्ट में 107 रन से शानदार जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करते हुए 2-0 से जीत हासिल कर ली है।

टॅग्स :सरफराज अहमदसाउथ अफ़्रीकाटेस्ट क्रिकेटपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानएमएस धोनीएडम गिलक्रिस्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या