SA vs IND Score, 2nd Test Day 2 Updates: पहली पारी में सिराज और दूसरी पारी में बूम-बूम बुमराह, 5 विकेट झटके

SA vs IND Score, 2nd Test Day 2 Updates: आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के 117 रन पर 7 विकेट गिर गए है। 30 रन की कुल बढ़त है। ऐडन मार्कराम ने पहली फिफ्टी लगाई।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2024 02:31 PM2024-01-04T14:31:33+5:302024-01-04T14:37:51+5:30

SA vs IND Live Score, 2nd Test Day 2 Updates jasprit Bumrah gets his fifer South Africa 128-7 vs India South Africa lead by 30 runs | SA vs IND Score, 2nd Test Day 2 Updates: पहली पारी में सिराज और दूसरी पारी में बूम-बूम बुमराह, 5 विकेट झटके

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsपहली पारी में मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके थे। जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट निकाल लिए।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांच मोड पर है।

SA vs IND Score, 2nd Test Day 2 Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रोमांच मोड पर है। दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट निकाल लिए। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके थे। 

दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के 117 रन पर 7 विकेट गिर गए है। 30 रन की कुल बढ़त है। ऐडन मार्कराम ने पहली फिफ्टी लगाई। मकराम एक छोर पर खड़े हैं। उनका साथ कोई नहीं दे रहा है। डीन एल्गर विदाई मैच में 4 और 12 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने बुधवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया था। अंतिम सत्र में उसने 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिये। सिराज ने लगातार नौ ओवर के अपने पहले स्पैल में 15 रन देकर छह विकेट झटककर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

दक्षिण अफ्रीका का यह 1991 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है। फिर भारत ने चार विकेट पर 153 रन बनाकर 98 रन की बढ़त हासिल की लेकिन एक भी रन जोड़े बिना 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिये। भारत के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और जो खिलाड़ी नाबाद रहा, उसका भी खाता नहीं खुला। 

Open in app