SA vs Ind: टीम इंडिया के 34वें कप्तान केएल राहुल, गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के बाद कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी

SA vs Ind: भारतीय कप्तान विराट कोहली सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल शुरू होने से ठीक पहले पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 3, 2022 14:57 IST2022-01-03T14:54:31+5:302022-01-03T14:57:01+5:30

SA vs Ind KL Rahul becomes India's 34th Test captain odi fans rue Virat Kohli's absence rahul dravid | SA vs Ind: टीम इंडिया के 34वें कप्तान केएल राहुल, गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के बाद कर्नाटक के चौथे खिलाड़ी

खेल के सबसे लंबे संस्करण में भारत का नेतृत्व करने वाले 34वें कप्तान बन गए हैं।

Highlightsउपकप्तान केएल राहुल कोहली की जगह टीम का कमान संभाल रहे हैं।राहुल द्रविड़ ने सुपरस्टार बल्लेबाज को समर्थन दिया था।कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली को लेकर किसी भी संभावित चोट का संकेत नहीं दिया था।

SA vs Ind: कन्ननूर लोकेश (केएल) राहुल को सोमवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। नियमित कप्तान विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण मैच से बाहर होने के बाद इस तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज को कप्तानी सौंपी गई।

राहुल, जिन्हें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया है। खेल के सबसे लंबे संस्करण में भारत का नेतृत्व करने वाले 34वें कप्तान बन गए हैं। राहुल का कप्तानी में उतरना भारत के लिए भाग्यशाली साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

गुंडप्पा विश्वनाथ, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के बाद राहुल कर्नाटक के चौथे भारतीय टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने टॉस के समय कहा कि कोहली के 11 जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, ‘‘ विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।’’

बल्लेबाजी हरफनमौला हनुमा विहारी को उनकी जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। बल्लेबाजी में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे 33 साल कोहली अब केपटाउन में सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना ऐतिहासिक 100 वां टेस्ट पूरा नहीं कर पाएंगे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलगे।

सीमित ओवर प्रारूप के नये कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल इस सीरीज में भी टीम का कमान संभालेंगे। बीसीसीआई ने बाद में एक बयान भी जारी कर बताया कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में उपकप्तान होंगे। बुमराह को इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज के दौरान यह भूमिका निभानी है।

भारतीय टीम के कार्यक्रम के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो कोहली को अब फरवरी में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार के लिये कभी नहीं कहा गया था।

कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ी और वनडे कप्तानी से उन्हें हटाया गया । उसके बाद से कोहली मीडिया से मुखातिब नहीं हुए हैं । हाल ही में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कोहली के बयान का खंडन करते हुए कहा कि उनसे अनुरोध किया गया था कि टी20 विश्व कप खत्म होने तक फैसला रोके रहें ।

द्रविड़ ने कहा था कि कोहली अपने सौवें टेस्ट से पहले मीडिया से मुखातिब होंगे। कोहली का जोहानिसबर्ग में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं।   अब यह देखना होगा कि कोहली तीसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से मुखातिब होते हैं या नहीं।  

Open in app