SA vs IND 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर किया कब्जा

पार्ल के बोलैंड पार्क में दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन वनडे मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

By रुस्तम राणा | Published: January 21, 2022 10:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा सलामी बल्लेबाज मलान और क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली

पार्ल के बोलैंड पार्क में दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन वनडे मैच की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी कमाल की रही। सलामी बल्लेबाज मलान और क्विंटन डी कॉक ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए जीत की राह को आसान बनाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत ने मेजबान टीम के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय पारी सीमित ओवर में 6 विकेट पर 287 रन ही बना सकी। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने शुरूआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज मलान ने जहां 108 गेंदों का सामना कर 91 रनों की पारी खेली तो वहीं डी कॉक ने 66 गेंदों में 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने 35 रनों का योग दिया।

वहीं एडन मार्क्रम और रस्सी वैन डेर डूसन ने 37-37 रन बनाकर नाबाद रहते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मेजबान टीम ने 49वें ओवर की पहली गेंद में विजय हासिल की। भारतीय गेंदबाजी अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने बौनी नजर आई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल तीनों को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा।  

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने  64 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकटों को गंवाया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने शानदार अर्धशतक जड़े।

भारतीय पारी में रनों का सबसे बड़ा योगदान ऋषभ पंत का रहा। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए 85 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने संभलकर पारी की शुरूआत की। शुरूआती दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने संभलकर खेला और अपने वनडे करियर का दसवां अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। इसके अलावा वहीं अश्विन ने 25 रनों और शार्दुल ठाकुर ने 40 रनों की कीमती पारी खेली और अपनी टीम को 287 रनों के लक्ष्य तक ले गए। अब दोनों टीमों के बीच आखिरी और तीसरा वनडे मैच 23 जनवरी रविवार को केप टाउन में खेला जाएगा, जो महज औपचारिक होगा।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या