SA vs ENG: दिसंबर में साउथ अफ्रीका जाएगी इंग्लैंड की टीम, खेलेगी चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस साल के अंत तक होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

By सुमित राय | Updated: May 24, 2019 17:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड टीम इस साल के अंत तक होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है।दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल के अंत तक होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की ओर से जारी तारीखों के मुताबिक यह इंग्लैंड की टीम 26 दिसंबर को सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेलेगी, जबकि केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीन जनवरी को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। बाकी के दो टेस्ट मैच पोर्ट एलिजाबेथ और जोहानिसबर्ग में खेले जाएंगे। टीम इससे पहले दो अभ्यास मैच भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच फरवरी में तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएंगी।

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच

पहला अभ्यास मैच - 17 से 18 दिसंबर 2019दूसरा अभ्यास मैच - 20 से 22 दिसंबर 2019

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच - 26 से 30 दिसंबर 2019दूसरा टेस्ट मैच - 3 से 7 जनवरी 2020तीसरा टेस्ट मैच - 16 से 20 जनवरी 2020चौथा टेस्ट मैच 24 से 28 जनवरी 2020

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच

पहला वनडे वॉर्मअप मैच - 31 जनवरी 2020दूसरा वनडे वॉर्मअप मैच - 1 फरवरी 2020

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच

पहला वनडे मैच - 4 फरवरी 2020दूसरा वनडे मैच - 7 फरवरी 2020तीसरा वनडे मैच - 9 फरवरी 2020

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच

पहला टी20 मैच - 12 फरवरी 2020दूसरा टी20 मैच - 14 फरवरी 2020तीसरा टी20 मैच - 16 फरवरी 2020

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या