RR vs RCB: विराट कोहली के बल्ले से निकला IPL 2024 का पहला शतक, 67 गेंदों में बनाई सेंचुअरी

RR vs RCB: आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 67 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 6, 2024 21:32 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का पहला शतक लगायाइसी के साथ वह आईपीएल 2024 सीजन के पहले शतकवीर बन गए हैंकोहली ने अपनी पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली

IPL 2024: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला शतक लगाया है। उन्होंने 67 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह आईपीएल 2024 सीजन के पहले शतकवीर बन गए हैं। यह आईपीएल का उनका आठवां शतक है, जबकि ओवर ऑल कुल 9वां शतक है।

कोहली के बल्ले से निकला यह शतक आईपीएल में सबसे स्लो है। इससे पहले मनीष पांडे ने भी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंदों में आरसीबी तरफ से लगाया था। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कोहली तीसरे नंबर आ गए हैं। उनसे पहले क्रिस गेल और बाबर आजम है। जिनके नाम क्रमश: 22 और 11 शतक हैं। जबकि आईपीएल में कोहली के सर्वाधिक 8 शतक हैं। उनके पीछे गेल हैं जिनकी मात्र 6 सेंचुअरी है।

कोहली ने अपनी पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनके 12 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। कोहली की शतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर 183 रन रनों का स्कोर खड़ा किया है। उनके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। जबकि अन्य बल्लेबाजों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। 

टॅग्स :आईपीएल 2024विराट कोहलीRCBराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या