एमएस धोनी (58) और अंबाती रायुडू (57) की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गे आईपीएल 2019 के 25वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और वह अंक तालिका में 2 अंकों से साथ सातवें स्थान पर है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की सात मैचों में यह छठी जीत है और वह प्लाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर कायम है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने अंत के ओवरो में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बनाए थे और आखिरी 5 ओवर में 48 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 24 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन धोनी और रायुडू ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा और मिशेल सैंटनर ने एक-एक छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी।
चेन्नई की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी थी। टीम में हरभजन सिंह की जगह मिशेल सैंटनर और स्कॉट कुग्गलैन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। वहीं राजस्थान की टीम ने भी तीन बदलाव किए और टीम में संजू सैमसन और जयदेव उनादकट की वापसी हुई, जबकि राजस्थान ने रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया गया। राजस्थान की टीम से प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिधुन को बाहर जाना पड़ा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स :एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, जयदेव उनादकट और धवन कुलकर्णी।
11 Apr, 19 : 11:49 PM
चेन्नई ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया
152 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी गेंद पर हासिल किया। इससे पहले राजस्थान ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 151 रन बनाए थे। चेन्नई की ओर से अंत के ओवरों में रवींद्र जडेजा ने 4 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 9 रन और मिशेल सैंटनर ने 3 गेंदों में एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रनों की पारी खेली।
11 Apr, 19 : 11:41 PM
धोनी 58 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने धोनी को बोल्ड कर चेन्नई को दिया छठा झटका। धोनी 43 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 19.3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 144 रन।
11 Apr, 19 : 11:36 PM
चेन्नई को आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत
19 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 134 रन। क्रीज पर एमएस धोनी (56) और रवींद्र जडेजा (2)। चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 18 रनों की जरूरत।
11 Apr, 19 : 11:32 PM
धोनी ने पूरा किया अर्धशतक
19वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेने के साथ ही धोनी ने 39 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।
11 Apr, 19 : 11:26 PM
अंबाती रायुडू 57 रन बनाकर आउट
18वें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स ने अंबाती रायुडू को बाउंड्री लाइन पर श्रेयस गोपाल के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिलाई पांचवीं सफलता। श्रेयस गोपाल ने लंबी दौर लगाकर शानदार कैच अपने नाम किया। रायुडू 47 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 119 रन।
11 Apr, 19 : 11:10 PM
15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 101/4
15 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 101 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (53) और एमएस धोनी (34) मौजूद। चेन्नई को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 51 रन बनाने हैं।
11 Apr, 19 : 11:09 PM
अंबाती रायुडू ने लगाया अर्धशतक।
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अंबाती रायुडू ने 41 गेंदों में पूरा किया इस सीजन का पहला अर्धशतक।
11 Apr, 19 : 10:25 PM
केदार जाधव सिर्फ 1 रन बनाकर आउट
छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने केदार जाधव को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दिया चौथा झटका। जाधव 6 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 24 रन।
11 Apr, 19 : 10:13 PM
फाफ डु प्लेसिस 7 रन बनाकर आउट
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने फाफ डु प्लेसिस को बाउंड्री लाइन पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दिया तीसरा झटका। डु प्लेसिस 10 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 15 रन।
11 Apr, 19 : 10:01 PM
सुरेश रैना 4 रन बनाकर आउट
दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने सुरेश रैना को रन आउट कर चेन्नई को दिया दूसरा झटका। सुरेश रैना 4 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 1.5 ओवर के बाद चेन्नई को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 5 रन।
11 Apr, 19 : 09:57 PM
शेन वॉटसन खाता भी नहीं खोल पाए
पहले ओवर की चौथी गेंद पर धवन कुलकर्णी ने शेन वॉटसन को बोल्ड कर राजस्थान को दिलाई पहली सफलता। शेन वॉटसन खाता भी नहीं खोल पाए। एक ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 0 रन।
11 Apr, 19 : 09:50 PM
शेन वॉटसन-फाफ डु प्लेसिस ने शुरू की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने शुरू की पारी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से धवल कुलकर्णी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
11 Apr, 19 : 09:34 PM
राजस्थान ने चेन्नई को दिया 152 रनों का लक्ष्य
20 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट गंवाकर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया और चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 152 रनों का लक्ष्य। राजस्थान की ओर से अंत के ओवरों में श्रेयस गोपाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 7 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेलबाजी की बदौलत राजस्थान ने आखिरी 5 ओवर में 48 रन बटोरे।
11 Apr, 19 : 09:26 PM
बेन स्टोक्स 28 रन बनाकर आउट
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल चाहर ने बेन स्टोक्स को बोल्ड कर चेन्नई को दिलाई सातवीं सफलता। स्टोक्स 26 गेंदों में एक चौके की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 18.2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 126 रन।
11 Apr, 19 : 09:18 PM
रियान पराग 16 रन बनाकर आउट
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रियान पराग को आउट कर चेन्नई को दिलाई छठी सफलता। पराग 14 गेंदों में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 103 रन।
11 Apr, 19 : 08:52 PM
स्मिथ 15 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दिलाई पांचवी सफलता। स्मिथ 22 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 79 रन।
11 Apr, 19 : 08:43 PM
राहुल त्रिपाठी 69 रन बनाकर आउट
9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को केदार जाधव के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दिलाई चौथी सफलता। राहुल 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 69 रन।
11 Apr, 19 : 08:31 PM
संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट
छठे ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल सैंटनर ने संजू सैमसन को आउट कर चेन्नई को दिलाई तीसरी सफलता। सैमसन 6 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 53 रन।
11 Apr, 19 : 08:24 PM
बटलर 23 रन बनाकर आउट
चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जोस बटलर को अंबाती रायुडू के हाथों कैच कराकर चेन्नई को दिलाई दूसरी सफलता। बटलर 10 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 48 रन।
11 Apr, 19 : 08:04 PM
रहाणे-बटलर ने शुरू की पारी
राजस्थान रॉयल्स की ओर से अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने शुरू की पारी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
11 Apr, 19 : 08:04 PM
रहाणे 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे
तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपक चाहर ने अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू कर चेन्नई को दिलाई पहली सफलता। रहाणे 11 गेंदों में तीन चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 35 रन।
11 Apr, 19 : 07:55 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, जयदेव उनादकट और धवन कुलकर्णी।
11 Apr, 19 : 07:49 PM
चेन्नई-राजस्थान ने किए हैं ये बदलाव
चेन्नई की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है और टीम में हरभजन सिंह की जगह मिशेल सैंटनर और स्कॉट कुग्लैन की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। वहीं राजस्थान की टीम ने भी तीन बदलाव किए हैं और टीम में संजू सैमसन और जयदेव उनादकट की वापसी हुई है, जबकि राजस्थान ने रियान पराग को डेब्यू का मौका दिया है। टीम से प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिधुन को बाहर जाना पड़ा है।
11 Apr, 19 : 07:32 PM
चेन्नई का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।
11 Apr, 19 : 06:58 PM
चेन्नई के कप्तान धोनी एक नए रिकॉर्ड के करीब
राजस्थान के खिलाफ मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। अब तक धोनी कप्तान के तौर पर 99 मैच जीत चुके हैं, अगर इस मैच में भी चेन्नई जीती तो वह 100 आईपीएल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक तीन बार आईपीएल खिताब जीते हैं। धोनी 2008 से शुरू हुई आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई की कप्तानी कर रहे धोनी के नेतृत्व में सुपरकिंग्स की टीम जबर्दस्त कामयाब रही है।
11 Apr, 19 : 06:35 PM
राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में चेन्नई ने मारी थी बाजी
आईपीएल 2019 का 12वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने 8 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए थे और राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रनों पर रोक दिया था। उस मैच में एमएस धोनी ने आखिरी तीन ओवर में धमाकेदार पारी खेली थी और 46 गेंदों में चार चौके व चार छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
11 Apr, 19 : 06:33 PM
कप्तान Vs कप्तान में कौन है आगे
11 Apr, 19 : 06:31 PM
अब तक राजस्थान और चेन्नई में किसका पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 13 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है, जबकि 7 मैचों में राजस्थान रॉयल्स की जीत नसीब हुई है। सवाईमान सिंह स्टेडियम की बात करें तो यहां राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने यहां खेले 25 में से 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं।
11 Apr, 19 : 04:59 PM
चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुरुवार रात 8 बजे जयपुर से सवाईमान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। राजस्थान की टीम इस मुकाबले को जीतकर आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी, वहीं चेन्नई की टीम जीत दर्ज कर अंक तालिका में नंबर एक के स्थान पर मजबूती से कब्जा करना चाहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को सात मात देकर यहां पहुंची है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।