Royal Challengers Bengaluru Final IPL: 18 साल इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल खिताब?, विधानसभा में पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मानित करेंगे सीएम सिद्धारमैया

Royal Challengers Bengaluru Final IPL:  सिद्धारमैया ने कहा,‘मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं। पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है। आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता। मैं बहुत खुश हूं।’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 15:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देविधान सौधा (विधानसभा) में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मान करेंगे।गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी। आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई ।

Royal Challengers Bengaluru Final IPLकर्नाटक सरकार 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिये बुधवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौधा (विधानसभा) में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मान करेंगे। सिद्धारमैया ने कहा,‘मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं। पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है। आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता। मैं बहुत खुश हूं।’

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘आज चार बजे मैं विधान सौधा में टीम को सम्मानित करूंगा।’ गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई ।

ऐसी खबरें थी कि विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक टीम की विजय परेड निकाली जायेगी लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ टीम बस से विधान सौधा आयेगी और बस से ही क्रिकेट स्टेडियम जायेगी । सुरक्षा कारणों से खुले वाहन में कोई विजय परेड नहीं होगी।

मुख्यमंत्री द्वारा टीम के सम्मान के बाद एक या दो खिलाड़ी टीम की ओर से बोलेंगे । इसके अलावा कुछ नहीं होगा । केएससीए स्टेडियम पर कार्यक्रम होगा जिसके लिये सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किये गए हैं ।’’ बेंगलुरू पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श के अनुसार चिन्नास्वामी स्टेडियम की ओर प्रवेश के रास्ते उन्हीं के लिये खुले होंगे जिनके पास टिकट और पास हो ।

टॅग्स :आईपीएल 2025विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरIPLरजत पाटीदार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या