हर्शल गिब्स का 2007 बैन पर खुलासा, 'उपद्रवी' पाकिस्तानी समर्थकों ने मेरे बेटे और उसकी मां को अपनी सीट छोड़ने पर किया था मजबूर'

Herschelle Gibbs: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने खुलासा किया है कि 2007 में उन पर लगे तीन मैच के बैन के दौरान उन्होंने क्या कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 22, 2020 11:23 AM

Open in App
ठळक मुद्देहर्शल गिब्स ने बताया 2007 में उनके लगे बैन के दौरान उन्होंने क्या कहा थागिब्स ने कहा कि मैंने केवल कुछ उपद्रवी पाकिस्तानी समर्थकों को जानवर कहा था

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने मंगलवार को ट्विटर पर सवाल-जवाब के एक सत्र में दुनिया भर के फैंस के सवालों का जवाब दिया। इस सेशन के दौरान गिब्स ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन पर लगे 3 मैच के बैन के बारे में पूछे गए सवाल में चौंकाने वाला खुलासा किया। 

आईसीसी ने तब गिब्स पर स्टेडियम में स्पिनर पॉल हैरिस के बचाव में पाकिस्तानी फैंस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी के लिए उन पर बैन लगाया था। 

गिब्स ने बताया 2007 में उन पर लगे बैन की कहानी

अब गिब्स ने खुद खुलासा किया है कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था। एक फैन ने मंगलवार को ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन के दौरान गिब्स से पूछा, '2007 में आप पर पॉल हैरिस के बचाव में नस्लवादी टिप्पणी के लिए आईसीसी ने आप पर तीन मैचों का बैन लगाया था, आपने कौन सा कमेंट किया था?' 

इसके जवाब में गिब्स ने कहा, 'कुछ उपद्रवी पाकिस्तानी समर्थकों को जानवर कहा था। उन्होंने प्लेयर्स व्यूइंग एरिया के सामने मेरे बेटे और उसकी मां को उनकी सीटों से हटने को मजबूर कर दिया था।'

आईसीसी और क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तानी समर्थकों के खिलाफ गिब्स का बयान स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गया था, जिसकी वजह से ही वह सवालों के घेरे में आए थे। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सीईओ गेराल्ड मजालो ने तब कहा था कि हर्शल गिब्स की टिप्पणी कई पाकिस्तानी समर्थकों द्वारा बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे पॉल हैरिस के खिलाफ टिप्पणी के जवाब में की गी थी। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक, 'हर्शल ने कहा था कि ये टिप्पणी केवल उनके साथी खिलाड़ियों के सामने की गई थी और पॉल हैरिस को गाली देने वाले दर्शकों के एक वर्ग के लिए थी। उन्होंने अगर किसी को आहत किया है तो वह माफी मांगते हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार गिब्स ने अपने करियर में कुल 90 टेस्ट और 248 वनडे मैच खेलते हुए क्रमश: 6167 रन और 8094 रन बनाए हैं।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या