डबल सेंचुरी लगाने के बाद रॉस टेलर ने अपने मेंटर से मांगी माफी, कही ये बात

रोस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन की पारी खेलकर दिवंगत मार्टिन क्रो के शतकों की संख्या को पार किया, जिसके बाद उन्होंने अपने मेंटर के लिए प्रार्थना की और माफी मांगी।

By भाषा | Published: March 11, 2019 05:16 PM2019-03-11T17:16:55+5:302019-03-11T17:16:55+5:30

Ross Taylor pays heart-warming tribute to Martin Crowe after going past 17 Test tons | डबल सेंचुरी लगाने के बाद रॉस टेलर ने अपने मेंटर से मांगी माफी, कही ये बात

डबल सेंचुरी लगाने के बाद रॉस टेलर ने अपने मेंटर से मांगी माफी, कही ये बात

googleNewsNext

वेलिंगटन, 11 मार्च। रोस टेलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रन की पारी खेलकर दिवंगत मार्टिन क्रो के शतकों की संख्या को पार किया, जिसके बाद उन्होंने अपने मेंटर के लिए प्रार्थना की और माफी मांगी।

टेलर का यह 18वां शतक है, जिससे उन्होंने क्रो के 17 शतक के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। उनके करियर का यह तीसरा दोहरा शतक है। इस बल्लेबाज ने क्रो की भविष्यवाणी सही साबित करने की अपनी इच्छा पूरी की जिन्होंने कहा था कि टेलर एक दिन उनके शतकों की संख्या को पीछे छोड़ देगा।

कैंसर के कारण क्रो के निधन के लगभग दो साल बाद 2017 में अपना 17वां शतक जड़ने वाले टेलर ने कहा, ‘‘मैंने होगन (क्रो) से कहा कि मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने यहां पहुंचने के लिए इतना समय लिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो 17 इतनी बड़ी संख्या थी। वहां पहुंचना संभवत: राहत पहुंचाने वाला था और इसके बाद मैं उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पाया। शायद यह मेरे दिमाग में चल रहा था।’’ टेलर ने इस पारी के दौरान बेसिन रिजर्व में सर्वाधिक रन बनाने के क्रो के रिकार्ड को भी तोड़ा।

Open in app