Road Safety World Series T20 2022: बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर न्यूजीलैंड, जानें पहले पायदान पर कौन

Road Safety World Series T20 2022:  पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स 11 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने 9.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 99 रन बनाकर बाजी मार ली। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 17, 2022 10:14 PM2022-09-17T22:14:35+5:302022-09-17T22:15:26+5:30

Road Safety World Series T20 2022 New Zealand Legends won 8 wkts Bangladesh Legends Kyle Mills PLAYER OF THE MATCH | Road Safety World Series T20 2022: बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर अंक तालिका में 5वें स्थान पर न्यूजीलैंड, जानें पहले पायदान पर कौन

न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से मात दी। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से मात दी।काइल मिल्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मिल्स ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके।

Road Safety World Series T20 2022: न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 8 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स 11 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने 9.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 99 रन बनाकर बाजी मार ली। 

 

काइल मिल्स को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। मिल्स ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके।बांग्लादेश लीजेंड्स के लिए कपाली ने 21 गेंद में 37 नाबाद रन की पारी खेली। डी घोष ने 32 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल है। न्यूजीलैंड अंक तालिका में 5वें स्थान पर है और श्रीलंका टीम पहले पायदान पर है।

Open in app