बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में 500 रन बनानेवाली बनी पहली टीम, इंग्लैंड को पछाड़ा

ओपनिंग करने आए जगदीशन ने 277 (141 गेंद) और साईं सुदर्शन ने 154 ( 102 गेंद) रन की पारी खेली। जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। जबकि सुदर्शन ने 19 चौके और दो छक्के जड़े।

By अनिल शर्मा | Published: November 21, 2022 03:51 PM2022-11-21T15:51:15+5:302022-11-21T15:59:15+5:30

Tamil Nadu created history to score 500 runs in a 50-over match vijay hazare trophy arunachal pradesh | बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में 500 रन बनानेवाली बनी पहली टीम, इंग्लैंड को पछाड़ा

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तमिलनाडु ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में 500 रन बनानेवाली बनी पहली टीम, इंग्लैंड को पछाड़ा

googleNewsNext
Highlightsतमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 506/2 का स्कोर खड़ा किया था।इसका पीछा करते हुए अरुणाचल की टीम महज 28.4 ओवर में ही ढेर हो गई।

बेंगलुरुः तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में इतिहास रच दिया है। किसी लिस्ट ए (50-ओवर) मैच में 500-रन का आकंड़ा पार करने वाली तमिलनाडु पहली टीम बन गई है। तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सोमवार को 506/2 का स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए अरुणाचल की टीम 28.4 ओवर में ही ढेर हो गई। इस मुकाबले को तमिलनाडु ने 435 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। गौरतलब है कि लिस्ट ए में पिछला सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के नाम था, जिसने इस साल जून में नीदरलैंड्स के खिलाफ 498/4 का स्कोर बनाया था।

इस मैच में तमिलनाडु की तरफ से एन जगदीशन और साई सुदर्शन ने शानदार पारियां खेली। एन जगदीशन ने दोहरा शतक जड़ा तो वहीं साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेलकर कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इतना विशाल स्कोर खड़ा करने में तमिलनाडु ने महज दो विकेट ही गंवाए। दो विकेट खोकर 506 रन बनाए। ओपनिंग करने आए जगदीशन ने 277 (141 गेंद) और साईं सुदर्शन ने 154 ( 102 गेंद) रन की पारी खेली। जगदीशन ने अपनी पारी में 25 चौके और 15 छक्के लगाए। जबकि सुदर्शन ने 19 चौके और दो छक्के जड़े। ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी तमिलनाडु की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के एम सिद्धार्थ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।

लिस्ट ए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर

  • 506/2 तमिलनाडु बनाम अरुणाचल प्रदेश (साल 2022)
  • 498/4 इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड (साल 2022)
  • 496/4 सरे बनाम ग्लूस्टरशायर (साल 2007)
  • 481/6 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (साल 2018)
  • 458/4 इंडिया ए बनाम लीसेस्टरशायर (साल 2018)

विजय हजारे ट्राफी में सबसे ज्यादा शतक

  • एन जगदीशन - 5*
  • विराट कोहली - 4
  • पृथ्वी शॉ - 4
  • देवदत्त पडिकल - 4 

इससे पहले एन जगदीशन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए हरियाणा के खिलाफ लगातार चौथा शतक जड़ा था जिसकी बदौलत ग्रुप सी मैच में हरियाणा पर 151 रन की विशाल जीत हासिल की। ग्रुप के एक अन्य मैच में आंध्र ने केरल को 76 रन हराया था। यह केरल की पहली हार रही जबकि तमिलनाडु ने अपनी विजयी लय जारी रखी। 

हरियाणा के खिलाफ जगदीशन के 128 रन (123 गेंद, छह चौके, छह छक्के) और साथ सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन के 67 रन (74 गेंद, पांच चौके, एक छक्का) की बदौलत 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन का स्कोर बनाया। इसमें जगदीशन और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिये 151 रन की साझेदारी बनी थी। जगदीशन इस तरह कुमार संगकारा, अलविरो पीटरस और देवदत्त पडीक्कल के बाद लिस्ट ए पारियों में लगातार चौथा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए थे।

 

Open in app