भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, कौन मारेगा बाजी? मैच से पहले जान लीजिए दोनों टीमों से जुड़े ये 7 दिलचस्प आंकड़े

ICC T20 World Cup-2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आज मेलबर्न में भिड़ेंगी। मैच पर बारिश का साया है। हालांकि, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

By विनीत कुमार | Published: October 23, 2022 08:24 AM2022-10-23T08:24:32+5:302022-10-23T08:27:20+5:30

ICC T20 World Cup India vs Pakistan match 7 interesting statistics, records of both teams | भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, कौन मारेगा बाजी? मैच से पहले जान लीजिए दोनों टीमों से जुड़े ये 7 दिलचस्प आंकड़े

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का आज मुकाबला (फोटो- आईसीसी)

googleNewsNext
Highlights आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2022 में भारत आज करेगा अपने अभियान का आगाज।भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान से, मैच पर बारिश का भी साया। टी20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 मैच हुए हैं, इसमें पांच बार भारत विजयी रहा है।

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup-2022) में भारत आज अपने अभियान का आगाज करने जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, रोमांच अपने चरम पर होता है।

भारत का पलड़ा हमेशा से आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान पर भारी रहा है। इसके बावजूद कुछ मौकों पर पाकिस्तान भी बाजी मारने में कामयाब रहा है। बहरहाल, मुकाबला कौन जीतेगा, ये तो समय बताएगा लेकिन आंकड़े क्या इशारा कर रहे रहे हैं, इस बारे में हम आपको बताते हैं। जानिए, भारत और पाकिस्तान की टीमों से जुड़े ये 7 दिलचस्प रिकॉर्ड...

1. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए सभी टी20 मैचों की बात करें तो यहां भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 11 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 8 में टीम इंडिया की जीत हुई है। तीन मैच पाकिस्तान जीतने में कामयाब रहा है। इस तरह भारत का जीत प्रतिशत 68.18 प्रतिशत है।

2. टी20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों की बात करें तो इस मामले में भी टीम इंडिया अव्वल है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैच हुए हैं। भारत इसमें 5 बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा है।

3. भारत के अक्टूबर-2019 से टी20 मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो उसने कुल 65 मैच खेले हैं। इसमें वह 46 में विजयी रहा है। वहीं, 17 में हार मिली है। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मामले में देखों तो भारत की जीत का प्रतिशत 70.83 प्रतिशत है।

4.  अक्टूबर-2019 से ही भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैचों को जीतने के आंकड़े को तो देखें, तो ये भी दिलचस्प है। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 में से 20 मुकाबले जीते हैं। तीन में उसे हार मिली है। यहां भारत का जीत प्रतिशत 86.95 प्रतिशत है।

5. ये भी दिलचस्प है कि विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में औसत 67.67 का है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चार टी20 विश्व कप मुकाबलों में तीन बार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, एक मैच में उन्होंने 36 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

6. अब पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स को देखें तो उसने अक्टूबर-2019 से 62 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उसे 37 में जीत मिली है। वहीं, 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 5 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस मामले में पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 64.91 प्रतिशत है।

7. अक्टूबर-2019 से पाकिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैचों के जीतने के आंकड़े को देखें तो यहां उसका जीत प्रतिशत 82.14 प्रतिशत है। पाकिस्तान ने टी20 मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 मैचों में 23 में जीत हासिल की है। 5 मैचों में उसे हार मिली है जबकि 4 में कोई नतीजा नहीं मिल सका।

Open in app