हार्दिक पंड्या से हो रही है इस खिलाड़ी की तुलना, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोका और फिर झटके 3 विकेट

इस खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 118 रनों की पारी खेलने के अलावा तीन विकेट अपने नाम किया।

By सुमित राय | Published: February 25, 2020 11:55 AM

Open in App
ठळक मुद्देरूश कलारिया के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना हार्दिक पंड्या से हो रही है।गुजरात के खिलाड़ी रूश कलारिया ने नाबाद 118 रन बनाने के बाद 3 विकेट भी झटके।इस शानदार प्रदर्शन के बाद रूश कलारिया को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

गुजरात क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के पहले क्वॉर्टर फाइनल में चौथे दिन ही गोवा को 464 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। गुजरात की इस जीत में रूश कलारिया स्टार रहे, जिन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 118 रनों की पारी खेलने के अलावा तीन विकेट अपने नाम किया। रूश कलारिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तुलना हार्दिक पंड्या से हो रही है।

इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इसके बाद गोवा की टीम 173 रनों पर ऑल आउट हो गई। गुजरात की टीम ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर घोषित कर दी और गोवा को 629 रनों का असंभव लक्ष्य दिया, लेकिन गोवा की टीम 164 रन ही बना पाई।

रूश कलारिया ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 185 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने गोवा की पारी का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर के रूप में प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान अमित वर्मा को पवेलियन भेजा। रूश ने गोवा की दूसरी पारी में भी पहला विकेट चटकाया और वैभव गोवेकर को आउट किया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद रूश कलारिया को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीहार्दिक पंड्या

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या