रोहित शर्मा ने भी अब बेबीसिटिंग के लिए ऋषभ पंत से पूछा, मिला मजेदार जवाब

रोहित हाल में पिता बने हैं। उन्होंने ट्वीट कर ऋषभ पंत से कहा कि उन्हें भी एक बेबीसिटर की जरूरत है।

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2019 05:45 PM2019-01-09T17:45:24+5:302019-01-09T17:53:39+5:30

rohit sharma trolls rishabh pant says he has heard pant is good baby sitter need one right now | रोहित शर्मा ने भी अब बेबीसिटिंग के लिए ऋषभ पंत से पूछा, मिला मजेदार जवाब

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

टिम पेन के मेलबर्न टेस्ट में की गई स्लेजिंग के बाद से ऋषभ पंत और बेबीसिटिंग की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब इसी कड़ी में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।

रोहित हाल में पिता बने हैं। उन्होंने पंत के ट्वीट पर मजेदार जवाब देते हुए लिखा कि उन्हें भी फिलहाल एक बेबीसिटर की जरूरत है और इससे उनकी पत्नी रितिका काफी खुश होंगी। दरअसल, टिम पेन ने तीसरे टेस्ट के दौरान पंत को लेकर स्लेजिंग करते हुए कहा था, 'मैं अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने के लिए ले जाना चाहता हूं। क्या तुम मेरे बच्चों के लिए बेबी-सिटर बनोगे।'

इसके बाद से ही मजाकिया अंदाज में पंत और बेबीसिटिंग की चर्चा लगातार जारी है। खासकर, पेन की पत्नी ने दो मौकों पर पंत और अपने बच्चों की तस्वीर साझा कर इन मजेदार टिप्पणियों को और हवा दे दी। बहरहाल, रोहित ने इस कड़ी में नया ट्विस्ट लाते हुए ट्वीट किया, 'गुड मॉर्निंग दोस्त, मैंने सुना है कि तुम एक अच्छे बेबीसिटर हो, मुझे भी एक की जरूरत है। रितिका इससे काफी खुश होगी।' 


रोहित के इतना ट्वीट करने के साथ ही उनके पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई। पंत ने ही जवाब देते हुए लिखा, 'क्या युजवेंद्र चहल अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, मैं समायरा के साथ सयम बिताना पसंद करूंगा। बधाई आपको।' 


 
 
 

टिम पेन ने जब की थी पंत की स्लेजिंग...

 


पंत इस वाकये के दौरान बैटिंग कर रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन की बातें स्टंप पर लगे माइक के जरिये पूरी दुनिया ने सुनी। इसके बाद तो मजाकों का सिलसिला चल पड़ा। आईसीसी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें पंत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पेन की पत्नी और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। 


 

यही नहीं पेन की पत्नी ने इसके बाद एक और तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और पंत से पूछा कि क्या वे उनके बच्चों की देखभाल के लिए खाली हैं। पेन की पत्नी के इस तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। साथ ही मजेदार कमेंट्स का सिलसिला भी जारी है। 

बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने कारनामा किया है और अब सभी की नजरें 12 जनवरी से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज पर हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 12 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है।

Open in app