रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का यह खास रिकॉर्ड, अब सिर्फ कोहली ही बचे हैं आगे

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया।

By सुमित राय | Updated: November 7, 2019 22:13 IST2019-11-07T22:13:49+5:302019-11-07T22:13:49+5:30

Rohit Sharma surpass Suresh Raina to become 2nd indian batsman to score most t20 runs after Virat Kohli | रोहित शर्मा ने तोड़ा सुरेश रैना का यह खास रिकॉर्ड, अब सिर्फ कोहली ही बचे हैं आगे

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Highlightsरोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और सुरेश रैना के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसी के साथ रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने 72 रन बनाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़कर दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मैच में रोहित शर्मा 43 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं, जिन्होंने 257 पारियों में 8556 रन बनाए हैं, जबकि रोहित शर्मा 307 पारियों में 8406 रन बना चुके हैं। वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद सुरेश रैना के खाते में 303 पारियों में 8392 रन हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन (248 पारियों में 7104) और पांचवें नंबर पर एमएस धोनी (283 पारियों में 6621 रन) हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी

8556 रन- 257 पारी: विराट कोहली 
8406 रन- 307 पारी: रोहित शर्मा
8392 रन- 303 पारी: सुरेश रैना
7104 रन- 248 पारी: शिखर धवन
6621 रन- 283 पारी: महेंद्र सिंह धोनी

Open in app