अब क्या वनडे में ट्रिपल सेंचुरी ठोकेंगे रोहित? दिया ये शानदार जवाब

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

By विनीत कुमार | Published: January 2, 2018 01:51 PM2018-01-02T13:51:10+5:302018-01-02T13:57:44+5:30

rohit sharma on scoring triple century in odi says anything possible in cricket | अब क्या वनडे में ट्रिपल सेंचुरी ठोकेंगे रोहित? दिया ये शानदार जवाब

दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा

googleNewsNext

टीम इंडिया के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने कहा है कि क्रिकेट के मैदान पर कुछ भी हो सकता है कि भविष्य में अगर वनडे में कोई बल्लेबाज 300 रन या फिर टी20 में दोहरा शतक भी जमाए तो हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। रोहित शर्मा ने कहा कि जब दिन आपका हो तो कुछ भी संभव है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में रोहित ने कहा, 'मैंने जब 264 रन बनाए तो मुझसे पूछा गया कि क्या में 300 रन भी बना सकता हूं। टी20 में भी जब आप शतक लगाते हैं और फिर सवाल आता है कि क्या 200 भी संभव थे। मैं तब हर बार यही कहता हूं कोई बड़ी बात नहीं। 264 और 300 रनों के बीच केवल 36 रनों का अंतर है। तो इसमें बड़ी बात क्या है।'

रोहित ने आगे कहा, 'अगर आप अच्छी (बैटिंग) पिच पर खेलते हैं तो फायदा मिलता है। अगर आप चुनौती वाले ट्रैक पर खेलते हैं तो थोड़ा समय लीजिए। एक अंतर ये है कि मैंने ऐसा (200 से ज्यादा रन) तीन बार किया है, इसलिए मुझे पता है कि कैसे करना है। लेकिन अगर आप टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और इस माइंडसेट के साथ खेलते हैं कि पूरे 50 ओवर खेलना है तो कुछ भी हो सकता है।' 

रोहित ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज शतक बनाता है तो फिर गेंदबाजों की कोशिश केवल रन रोकने तक सीमित हो जाती है और फिर इस दौरान उस बल्लेबाज की गलती ही केवल उसका विकेट छीन सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा पिछले एक से डेढ़ साल में बड़े बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। रोहित के प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि साल-2017 में वनडे मैचों में उन्होंने 2017 रन बनाए।

रोहित शर्मा फिलहाल टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 
  
सचिन ने लगाया था वनडे में पहला दोहरा शतक

पाकिस्तान ने सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 1997 में 146 गेंदों पर 194 रन बनाकर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड 2010 में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में 200 रन बनाकर तोड़ा। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके बाद विरेंद्र सहावग से लेकर क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल तक यह कारनामा कर चुके हैं।

Open in app