रोहित शर्मा ने किया खुलासा, क्या है उनके करियर का सबसे निराशाजनक पल, आईपीएल को लेकर भी जताई ये उम्मीद

Rohit Sharma: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर के सबसे निराशाजनक पल का खुलासा करते हुए कहा है कि अपने घर में वर्ल्ड कप होने के बावजूद मुझे नहीं चुना गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 27, 2020 01:57 PM2020-03-27T13:57:38+5:302020-03-27T13:57:38+5:30

Rohit Sharma reveals lowest point of his career, says this thing about IPL 2020 | रोहित शर्मा ने किया खुलासा, क्या है उनके करियर का सबसे निराशाजनक पल, आईपीएल को लेकर भी जताई ये उम्मीद

रोहित शर्मा ने कहा है कि कोरोना की स्थिति सुधरने पर आईपीएल हो सकता है

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा को उम्मीद, स्थिति सुधरने पर हो सकता है आईपीएलकोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक किया गया स्थगित

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के सबसे खराब पल के बारे में बताया है।

इंस्टाग्राम पर दिए इंटरव्यू में पीटरसन द्वारा करियर के सबसे निराशाजनक दौर के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना उनके करियर का सबसे खराब पल है। 

रोहित ने बताया अपने करियर का सबसे निराशाजनक पल

रोहित ने कहा, '2011 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना जाना, मेरे सबसे निराशाजनक पल था क्योंकि ये हमारे देश में हो रहा था और फाइनल मेरे घरेलू मैदान में खेला जा रहा था।'

हालांकि रोहित ने ये भी माना कि ऐसा खुद उनकी गलती से हुआ। उन्होंने कहा, 'ये मेरे प्रदर्शन की वजह से हुआ। उस समय मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर रहा था।'

रोहित ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत के खिताब जीतने के बाद से एक लंबा सफर तय किया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीतते हुए 28 साल (1983) लंबा सूखा खत्म करते हुए पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था।

रोहित अब तीनों ही फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में भारत के सबसे प्रमुख बल्लेबाज बन चुके हैं और 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वह एक ही वर्ल्ड में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।

वहीं आईपीएल 2020 होने की संभावनाओं पर रोहित ने कहा, 'किसी समय, जब चीजें ठीक हो जाएं, तो ये हो सकता है, कौन जानता है।'  आईपीएल 2020 को 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया है।

Open in app