रोहित शर्मा का धमाका, दूसरे टी20 में 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में महज 35 गेंदों में शतक जड़कर किया सबको हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 22, 2017 23:48 IST2017-12-22T20:02:25+5:302017-12-22T23:48:46+5:30

Rohit Sharma hits century in 35 balls in 2nd T20I vs Sri Lanka | रोहित शर्मा का धमाका, दूसरे टी20 में 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इंदौर में दूसरे टी20 में अपनी तूफानी बैटिंग से श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा कर रख दी। रोहित ने महज 35 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी करते हुए टी20 इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बराबर कर दिया है। रोहित से पहले अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 35 गेंदों में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था। रोहित शर्मा 43 गेंदों में 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 12.4 ओवरों में 165 रन की तूफानी साझेदारी की।

दो टी20 सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी सेंचुरी जड़ी और ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकमल, इविन लुइस और कोलिन मुनरो टी20 इंटरनेशनल में दो-दो सेंचुरी जड़ चुके हैं।

मिलर का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किया बराबर

रोहित ने 35 गेंदों में शतक जड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का डेविड मिलर का रिकॉर्ड बराबर किया। इससे पहले मिलर ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ अक्टूबर में 35 गेंदों में शतक ठोका था। 

टी20 में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित

इस मैच में शतक जड़ते हुए रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान बन गए। भारत के लिए टेस्ट में पहला शतक विजय हजारे ने 1951 में वनडे में पहला शतक 1983 में कपिल देव ने लगाया था।

टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बने रोहित

इस मैच में 118 रन बनाते हुए रोहित शर्मा टी20 में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उन्होंने केएल राहुल के 110 रन के स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

रोहित ने इस मैच में 10 छक्के जड़ते हुए 2017 में सभी फॉर्मेट में अपने छक्कों की संख्या 64 तक पहुंचा दी और वह एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2015 में दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 63 छक्के जड़े थे।

रोहित ने 35 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से टी20 इतिहास की संयुक्त रूप से सबसे तेज सेंचुरी पूरी की। रोहित ने महज 23 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की थी और इसके बाद अगले 50 रन महज 12 गेंदों में ठोक डाले। उन्होंने तिसारा परेरा के एक ओवर में चार छक्के जड़ते हुए 26 रन ठोक डाले।

रोहित ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए तूफानी बैटिंग की और महज 8.4 ओवर में ही स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी रोहित की तूफानी बैटिंग जारी रही और पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने सबसे तेज 35 गेंदों में सेंचुरी जड़ने का मिलर का रिकॉर्ड बराबर कर दिया और भारत का स्कोर 11.2 ओवरों में ही 148 रन तक पहुंचा दिया। रोहित 12वें ओवर की चौथी गेंद पर 118 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने राहुल के साथ 165 रन की साझेदारी की। केएल राहुल ने भी 49 गेंदों पर 89 रन की शानदार पारी खेली।  इससे पहले रोहित ने इसी महीने मोहाली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन की शानदार पारी खेली थी।

Open in app