Highlightsभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया है।इस वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। मयंक अपने पहले दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह रोहित शर्मा खेलते दिखाई दे सकते हैं। इतने दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी रोहित शर्मा फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा का एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट पर शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा नेट्स पर बेहतरीन शॉट्स लगाते दिखाई पड़ रहे हैं। रोहित की बल्लेबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिडनी में रोहित लगातार 2 हफ्ते तक किसी भी तरह की ट्रेनिंग और बैटिंग प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे, यही वजह है कि वह मैच से पहले फॉर्म हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
रोहित अभ्यास कर रहे थे तो वही भारतीय दल के बाकी खिलाड़ियों ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट जीत के बाद दो दिनों का विश्राम करना बेहतर समझा। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोटिल हो गये थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इस कारण वह इस दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये।
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा था कि रोहित को तीसरे टेस्ट मैच के लिये टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा। बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि इस सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने का रास्ता साफ हुआ था।