IND Vs ENG: रोहित का धमाल, टी20 में ये खास कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

By विनीत कुमार | Published: July 8, 2018 11:33 PM2018-07-08T23:33:48+5:302018-07-08T23:55:34+5:30

rohit sharma completes 2000 runs in international t20 second indian batsman after kohli | IND Vs ENG: रोहित का धमाल, टी20 में ये खास कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने

Rohit Sharma

googleNewsNext

ब्रिस्टल, 8 जुलाई: रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 में 2000 रन पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित से पहले यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम और मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक हासिल कर सके हैं। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों में यह उपलब्धि केवल विराट कोहली के नाम है।

इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे और सीरीज के आखिरी टी20 मैच में रोहित ने 14 रन बनाने के साथ ही 2000 रन पूरे किए। बता दें कि रोहित ने इस मैच में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के लगाए। रोहित की शानदार पारी की बदौलत ही भारत ने 199 रनों का लक्ष्य केवल 18.4 ओवर में हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। हार्दिक पंड्या ने भी 33 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली और 4 विकेट झटके।   

कोहली के नाम सबसे तेज 2000 रन

कोहली ने इसी सीरीज में मैनचेस्टर में हुए मैच में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था। उन्होंने यह उपलब्धि 1467 गेंदों पर हासिल की और 2000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने। कोहली ने अपने केवल 60वें मैच में 2000 रन पूरा किया। वहीं, रोहित ने इसके लिए 84 मैच खेले। मैक्कुलम ने 71 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, गप्टिल ने 75वें और शोएब मलिक ने 100वें मैच और 93वीं पारी में 2000 रन पूरे किए थे।

गेंद के मामले में भी कोहली सबसे आगे हैं। उनसे पीछे मैक्कुलम और रोहित शर्मा हैं। दोनों ने 1476 गेंदों पर 2000 रन पूरे किए। गप्टिल ने 1539 और शोएब मलिक ने 1635 गेंदों पर अपने 2000 रन पूरे किए।

टी20 में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक भी जड़ा। इसके साथ उन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो की बराबरी कर ली है। टी20 में रोहित और मुनरो को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने तीन शतक नहीं ठोके हैं। मैक्कुलम, क्रिस गेल, ईविन लुइस, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन मैत्सवेल, एरॉन फिंच और लोकेश राहुल के नाम इंटरनेशनल टी20 में दो-दो शत हैं।

Open in app