ऋषभ पंत ने पूछा कुछ ऐसा कि रोहित शर्मा ने दिखा दी मिडिल फिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Rohit Sharma and Rishabh Pant, Video viral: भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हंसी-मजाक करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने रोहित शर्मा को चिढ़ाने का प्रयास किया।

By अमित कुमार | Updated: March 24, 2021 16:15 IST2021-03-24T16:15:11+5:302021-03-24T16:15:11+5:30

Rohit Sharma and Rishabh Pant funny video goes viral on social media | ऋषभ पंत ने पूछा कुछ ऐसा कि रोहित शर्मा ने दिखा दी मिडिल फिंगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

रोहित शर्मा। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsरोहित शर्मा पहले वनडे में चोटिल हो गए थे। भारतीय खिलाड़ियों को लगातार कोरोना वायरस टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है। रोहित शर्मा जब कोरोना टेस्ट करा कर निकले तो ऋषभ पंत ने उनसे मजे लेने की कोशिश की।

Rohit Sharma and Rishabh Pant, Video viral: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों बल्ले और विकेट के पीछे से धमाल मचा रहे हैं। ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ऋषभ पंत को मिडिल फिंगर दिखाते नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। 

दरअसल, रोहित शर्मा अपना कोरोना टेस्ट करा रहे थे। रोहित के टेस्ट कराने के बाद ऋषभ पंत ने उनका हाल पूछा जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखा दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

काफी अच्छी है रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की बॉन्डिंग

इससे पहले टेस्ट मैच के दौरान रोहित ने मजाक में ऋषभ को मारा था। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच खेल के दौरान हंसी-मजाक चल रही थी। यह वीडियो इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली स्टोन के आउट होने के बाद सामने आया था। जिसमें रोहित ऋषभ को मजाक में मारते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हुआ था बच्चों की तरह खेलने वाला वीडियो

इससे पहले एक वायरल वीडियो में कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत किसी प्ले स्कूल के बच्चों की तरह खेल रहे थे। इस वीडियो को देखकर युजवेंद चहल ने कमेंट करते हुए लिखा कि रूम से देख रहा हूं बच्चों की मस्ती। इस पर धनश्री ने भी कमेंट किया और लिखा कि वह भी आप लोगों के पास जाना चाह रहा है। इन दोनों के कमेंट्स पर पहली बार टीम में शामिल हुए सूर्य कुमार यादव ने स्माइली का इमोजी बनाया।   

Open in app