हरभजन सिंह की नजर में रोहित शर्मा ज्यादा टैलेंटेड, बताया कैसे कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे

विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली पर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि इन दोनों में से बेहतर खिलाड़ी कौन है?

By सुमित राय | Updated: October 24, 2018 15:34 IST2018-10-24T15:34:51+5:302018-10-24T15:34:51+5:30

Rohit more talented, Kohli left everyone behind with hard work, says Harbhajan Singh | हरभजन सिंह की नजर में रोहित शर्मा ज्यादा टैलेंटेड, बताया कैसे कोहली को छोड़ सकते हैं पीछे

विंडीज के खिलाफ पहले मैच में रोहित ने 152* और कोहली ने 140 रनों की पारी खेली थी।

विंडीज के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का शानदार योगदान रहा। रोहित और कोहली ने शतकीय पारी खेलकर 323 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और 42.1 ओवर में हासिल कर लिया।

पहले मैच में इन दोनों की शानदार पारी के बाद एक बार फिर बहस शुरू हो गई है कि इन दोनों में से बेहतर खिलाड़ी कौन है? इसी क्रम में भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपनी राय रखी और रोहित को कप्तान विराट कोहली से ज्यादा टैलेंटेड बल्लेबाज बताया है।

इंडिया टूडे से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि 'रोहित शर्मा और विराट कोहली जब बल्लेबाजी करते हैं तो कहना मुश्किल होता है, कौन बेहतर बल्लेबाज है। मेरे लिए तो नंबर एक और नंबर दो की रैंकिंग दोनों के लिए बिल्कुल सही है। दोनों ही नंबर एक बल्लेबाज हैं। ये जोड़ी ही नंबर एक है और जब साथ खेलती है तो विरोधी पर हावी रहती है'

हालांकि भज्जी ने कहा कि अगर सिर्फ टैलेंट की बात हो तो फिर रोहित शर्मा बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हैं। वह शायद कोहली से आगे हैं, लेकिन कड़ी मेहनत के दम पर कोहली ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया है। जितनी क्षमता रोहित में है अगर वो मेहनत करें तो कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं। अच्छा लगता है दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाज भारत से हैं और इस तरह प्रभाव छोड़ रहे हैं।

हरभजन ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि कोहली हर मैच के बाद बेहतर होते जा रहे है। मुझे लगता है उनको कैसे आउट करना है, ये किसी को पता ही नहीं। जब वो खेलना छोड़ेंगे उनके रिकॉर्ड तक पहुंचना मुश्किल होगा।

बता दें कि विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी की थी और भारतीय टीम ने 323 रनों के लक्ष्य को 42.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। कोहली ने 107 गेंद पर 140 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने महज 117 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। 

Open in app