Road Safety World Series 2020: इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे सचिन, सहवाग, लारा समेत कई स्टार खिलाड़ी, जानें सभी 5 टीमें, पूरा शेड्यूल

Road Safety World Series 2020: मुंबई में 7 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 में सचिन, सहवाग और लारा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 6, 2020 05:42 PM2020-03-06T17:42:51+5:302020-03-06T17:42:51+5:30

Road Safety World Series 2020: Schedule, squads, Live Streaming, Live Telecast, all you need to know | Road Safety World Series 2020: इस टूर्नामेंट में नजर आएंगे सचिन, सहवाग, लारा समेत कई स्टार खिलाड़ी, जानें सभी 5 टीमें, पूरा शेड्यूल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 7 से 22 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगी (Facebook/rsworldseries)

googleNewsNext
Highlightsरोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का आयोजन 7 से 22 मार्च तक मुंबई में होगाइसमें सचिन, सहवाग के अलावा लारा, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, मुरलीधरन और दिलशान जैसे दिग्गज नजर आएंगे

मुंबई में 7 से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत दुनिया के कई स्टार क्रिकेटर नजर आएंगे। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस 16 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में भारत समेत कुल 5 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

7 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इसमें सचिन, सहवाग के अलावा ब्रायन लारा, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान समेत कई दिग्गज खेलते नजर आएंगे।

लीग और फाइनल्स समेत कुल दो चरणों में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के कई दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। 

राउंड-रॉबिन मुकाबले खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा, जो 22 मार्च को होगा।

सभी मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे, इस टूर्नामेंट के मैच चार स्टेडियमों वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम, एमएसीए स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 का प्रसारण अधिकार कलर्स सिनेप्लेक्स और कलर्स कन्नड सिनेमा पर होगा होगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और वूट ऐप पर उपलब्ध होगी।

Road Safety World Series 2020 का पूरा कार्यक्रम:

07 मार्च: इंडिया लेजेंड्स vs वेस्टइंडीज लेजेंड्स, वानखेड़े स्टेडियम

08 मार्च: ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स vs श्रीलंका लेजेंड्स, वानखेड़े स्टेडियम

10 मार्च: इंडिया लेजेंड्स vs श्रीलंका लेजेंड्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

11 मार्च: वेस्टइंडीज लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

13 मार्च: साउथ अफ्रीका vs लेजेंड्स श्रीलंका लेजेंड्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

14 मार्च: इंडिया लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, एमसीए स्टेडियम

16 मार्च: ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स vs वेस्टइंडीज लेजेंड्स, एमसीए स्टेडियम

17 मार्च: वेस्टइंडीज लेजेंड्स vs श्रीलंका लेजेंड्स, एमसीए स्टेडियम

19 मार्च: ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स vs साउथ अफ्रीका लेजेंड्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम

20 मार्च: इंडिया लेजेंड्स vs ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स, एमसीए स्टेडियम

22 मार्च: फाइनल, ब्रेबोर्न स्टेडियम

नोट: सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

Road Safety World Series 2020 की पांचों टीमों में शामिल खिलाड़ी

इंडिया लीजेंड्स:सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, अजीत अगरकर, संजय बांगर, मुनाफ पटेल, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, साईराज बहतुले, अबे कुरुविला, जहीर खान, इरफान पठान, समीर दीघे।

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स: जोंटी रोड्स (कप्तान), हर्शल गिब्स, गार्नेट क्रुगर, जैक्स रूडोल्फ, एंड्रयू हॉल, एल्बी मोर्कल, जोहान वान डेर वाथ, लांस क्लूजनर, मार्टिन जैर्सवेल्ड, मोर्ने वान विक, पॉल हैरिस, रोजर टेलमेकस, रयान मैकलेरन।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: ब्रेट ली (कप्तान), ब्रेट गीव्स, जेसन क्रेजा, मार्क कोसरोव, नाथन रियरडन, शेन ली, ट्रैविस बर्ट, बेन लॉफलिन, ब्रैड हॉज, क्लिंट मैके, जेवियर डोहर्टी।

वेस्ट इंडीज लेजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, डैरन गंगा, शिवनारायण चंद्रपाल, रिकार्डो पावेल, रिडले जैकब्स, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, टेटन बेस्ट, दीनानाथ रामनारायण, पेड्रो कॉलिन्स, दान्जा हयात।

श्रीलंका लेजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), चामिंडा वास, फ़रवीज़ महरुफ़, मारवन अट्टापट्टु, मुथैया मुरलीधरन, रंगना हेराथ, रोमेश कालुविथाराना, सचित्रा सेनानायके, चमारा कपुगेदेरा, थिलन तुषारा, उपुल चंदाना, मलिंडा।

Open in app