80 रन पर छूटा कैच तो महज 5 गेंदों पर 22 रन जड़ ऋषभ पंत ने पूरा किया शतक, फिर ऐसे मनाया जश्न

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ करता रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने अपना फॉर्म वापस पा लिया है।

By अमित कुमार | Published: December 13, 2020 10:37 AM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच के दौरान टी-20 के अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और छह छक्के लगाये।73 गेंदों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को पहले मैच में मौका दिया जा सकता है।

इस सीजन आईपीएल में बुरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद आखिरकार ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत ने महज 73 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऋषभ पंत जब 80 के स्कोर पर थे तो डीप पॉइंट पर सरदलैंड ने पंत का कैच छोड़ दिया। इसके बाद पंत ने महज 5 गेंदों में 22 रन जोड़ अपना शतक पूरा किया। 

दिन की आखिरी गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट की ओर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। पंत का फॉर्म देखते हुए विराट कोहली उन्हें पहले डे-नाइट टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। ऋषभ पंत के आक्रामक और हनुमा विहारी ने संयमित शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे अभ्यास मैच के दूसरे दिन भारत की स्थिति मजबूत कर दी और टेस्ट टीम में चयन का अपना दावा भी पुख्ता कर लिया । 

भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 386 रन बनाकर कुल 472 रन की बढत ले ली है ।इससे पहले भारत के 194 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए टीम 108 रन पर आउट हो गई थी । पंत को उस समय शतक तक पहुंचने के लिये 19 रन चाहिये थे जब जैक विल्डरमथ दूसरे दिन का आखिरी ओवर फेंक रहे थे । पंत ने चार चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया और वह 73 गेंद में 103 रन बनाकर खेल रहे हैं । 

उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये । दूसरी ओर विहारी ने 194 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली । युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंद में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाये । दूसरे दिन के आखिरी सत्र में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज दबाव में आ गए । इसके साथ ही पंत ने 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट में रिधिमान साहा की जगह विकेटकीपर के स्थान के लिये अपना दावा पक्का कर लिया । 

टॅग्स :ऋषभ पंतभारत Vs ऑस्ट्रेलियाहनुमा विहारीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या