LSG vs DC: मयंक यादव के बिना उतरेगी लखनऊ, डीसी के लिए कुलदीप की होगी वापसी, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

तेज गेंदबाज मयंक यादव कूल्हे में जकड़न के कारण नहीं खेल सकेंगे। स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार काफी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच खेल सकेंगे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 12, 2024 11:22 AM2024-04-12T11:22:12+5:302024-04-12T11:24:08+5:30

IPL 2024 Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals pitch report Playing XI prediction | LSG vs DC: मयंक यादव के बिना उतरेगी लखनऊ, डीसी के लिए कुलदीप की होगी वापसी, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से

googleNewsNext
Highlights दिल्ली कैपिटल्स का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा एलएसजी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे है

IPL 2024, LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच नंबर 26 में आज ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से है। यह मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। एलएसजी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स सबसे नीचे है।

इस मैच में लखनऊ के लिए एक बुरी खबर है। तेज गेंदबाज मयंक यादव कूल्हे में जकड़न के कारण नहीं खेल सकेंगे। लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने उम्मीद जताई कि मयंक 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट हो जायेंगे। आईपीएल में पदार्पण के साथ 150 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी फैलाने वाले मयंक गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को एक ओवर डालने के बाद मैदान से चले गए थे। 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा है कि स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार काफी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच खेल सकेंगे । बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को ग्रोइन में चोट लगी थी और वह चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स तथा मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले तीन मैच नहीं खेल सके । मुकेश की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था और वह पिछले दो मैचों से बाहर थे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, एम. सिद्धार्थ


एलएसजी बनाम डीसी आमने-सामने आईपीएल आँकड़े

खेले गए मैच: 3, एलएसजी जीते: 3, डीसी: 0

लखनऊ में एलएसजी बनाम डीसी आमने-सामने
खेले गए मैच: 1, एलएसजी जीता: 1, डीसी जीता: 0

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पहले दो मैचों में लखनऊ की पिच ने दिखाया है कि कोई निर्धारित पैटर्न नहीं है। यहां 200 के करीब रन भी बने हैं और लखनऊ की टीम 163 रन का भी बचाव करने में सफल रही है। 12 अप्रैल को लखनऊ के आसमान में बादल नहीं रहेंगे। हालांकि तापमान 35 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। Accuweather.com के अनुसार, आर्द्रता शाम 7 बजे 21 प्रतिशत से बढ़कर रात 11 बजे 34 प्रतिशत हो जाएगी।

Open in app