आलोचकों को ऋषभ पंत का जवाब, कहा- धोनी मेरे मेंटॉर, लेकिन 1 ही रात में नहीं बन सकता उनके जैसा

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2019 06:54 PM2019-09-08T18:54:36+5:302019-09-08T18:54:36+5:30

Rishabh Pant said that he is trying to learn from mentor MS Dhoni | आलोचकों को ऋषभ पंत का जवाब, कहा- धोनी मेरे मेंटॉर, लेकिन 1 ही रात में नहीं बन सकता उनके जैसा

आलोचकों को ऋषभ पंत का जवाब, कहा- धोनी मेरे मेंटॉर, लेकिन 1 ही रात में नहीं बन सकता उनके जैसा

googleNewsNext

दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। बीसीसीआई ने भी धोनी के स्थान पर ऋषभ पंत को पिछली कुछ सीरीज में मौका दिया, ताकि माही का विकल्प तैयार किया जा सके। हालांकि पंत उम्मीदों पर फिलहाल खरा नहीं उतर सके हैं, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

हाल ही में 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत में पंत ने कहा कि धोनी उनके मेंटॉर जरूर हैं, लेकिन वह रातों-रात उनके जैसा नहीं बन सके। इस 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने कहा, "मैं धोनी से अपनी तुलना के बारे में नहीं सोचता। यह बहुत मुश्किल है। मैं उनसे लगातार सीख रहा हूं और धोनी की लीग में मैं एक ही रात में नहीं आ सकता।"

उन्होंने कहा, "21 साल की उम्र में मैं अगर यह सोचकर खेलने लगा कि मुझे धोनी की जगह लेनी है, तो यह मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा। मैं बस चीजें सामान्य रखकर खेलना पसंद करता हूं। जहां तक सीखने की बात है, तो वह सिर्फ धोनी ही नहीं टीम के दूसरे सीनियर खिलाड़ियों से भी सीखते हैं।"

धोनी vs पंत:

धोनी के प्रदर्शन पर एक नजर: विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 350 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 84 बार नाबाद रहते हुए धोनी 10773 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 73 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 98 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है। इसके 190 मैचों में उन्होंने 65 बार नाबाद रहते हुए 23 अर्धशतक की मदद से 4432 रन बनाए हैं। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 629 कैच और 195 स्टंपिंग की है।

कैसा रहा पंत का प्रदर्शन: ऋषभ पंत ने 11 टेस्ट में 1 बार नाबाद रहते हुए 754 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 159 है। बात अगर 12 वनडे की करें, तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 229 रन बनाए हैं। वहीं 18 टी20 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से पंत 302 रन बना चुके हैं। पंत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 64 कैच और 2 स्टंप आउट कर चुके हैं।

Open in app