Highlightsऑस्ट्रेलिया में टीम को जीत दिलाकर हीरो बने ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग इस मुकाबले में अभी तक बेहद खराब रही है। आर अश्विन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ऋषभ पंत पर गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग के दौरान कई गलतियां करते नजर आए। मैच के दोनों ही दिन ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों के आउट करने के कई आसान मौके गंवाए। तीसरे दिन भी ऋषभ पंत अपनी गलतियों से सबक नहीं सीख सकें और विकेट के पीछे उनसे कई आसान मौके छिटक गए।
रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर पंत के पास बल्लेबाज को स्टंप करने के लिए बहुत समय था। लेकिन वह स्टंप के पीछे गेंद को लपक नहीं पाए और गेंद उनके दस्ताने से फिसल गई और बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया। ऋषभ पंत की इस हरकत के बाद रविचंद्रन अश्विन बेहद निराश नजर आए। उन्होंने गुस्से में आकर अपना माथा पकड़ लिया। अश्विन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
टेस्ट मैच की बात करें तो इंग्लैंड के 578 रन के जवाब में भारत ने 4 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की स्थिति और मजबूत कर दी। भारत ने इंग्लैंड के 578 रन के विशाल स्कोर के जवाब में तीसरे दिन लंच तक दो विकेट पर 59 रन बनाये थे और वह अभी 519 रन पीछे थी।
लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 20 और कप्तान विराट कोहली चार रन पर खेल रहे थे। आर्चर ने अब तक 25 रन देकर दो विकेट लिये हैं। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (छह) का विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने आर्चर की अतिरिक्त उछाल लेकर मूव करती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दिया। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (29) ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की और पांच चौके लगाये लेकिन जेम्स एंडरसन ने मिड ऑन पर उनका बेहतरीन कैच लेकर आर्चर और इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलायी।