ऋषभ पंत की दमदार पारी ने वेस्टइंडीज-ए को किया बेदम, भारत-ए की पांच विकेट से जीत

वेस्टइंडीज-ए ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 192 रन ही बना पायी थी।

By भाषा | Published: July 13, 2018 7:25 PM

Open in App

टॉटन, 13 जुलाई: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के तूफानी अर्धशतक की मदद से भारत ‘ए’ ने शुक्रवार को दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ‘ए’ को पांच विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। भारत ‘ए’ के सामने जीत के लिये 321 रन का लक्ष्य था जो उसने आज यहां खेल के चौथे और अंतिम दिन पांच विकेट खोकर हासिल किया। 

पंत ने केवल 71 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 67 रन बनाये और जयंत यादव (23) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 100 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारतीय टीम ने सुबह तीन विकेट पर 214 रन से आगे खेलना शुरू किया था। तब वह लक्ष्य से 107 रन पीछे था। 

यह भी पढ़ें- INDvENG: कोहली की कप्तानी के 50वें वनडे में भारत की जीत, विराट के नाम हुआ ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड

भारत ने हालांकि अंकित बावने (एक) और कल के अविजित बल्लेबाज हनुमा विहारी (68) के विकेट पहले तीन ओवर में ही गंवा दिये। यहीं से पंत ने जिम्मेदारी संभाली और कैरेबियाई टीम की वापसी करने की उम्मीदों पर पानी फेरा। विहारी ने कल कप्तान करूण नायर (55) के साथ तीसरे विकेट के लिये 136 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा था।

वेस्टइंडीज ए ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 192 रन ही बना पायी थी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 210 रन बनाकर भारत को मुश्किल लक्ष्य दिया था। इन दोनों टीमों के बीच बैकनहम में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था। भारतीय टीम अब इंग्लैंड ए के खिलाफ वारेस्टर में अनधिकृत टेस्ट मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें- क्या ये खिलाड़ी है 'क्रिकेट का नेमार'? चहल के गिरने के बाद ट्विटर पर आए ऐसे कमेंट्स

टॅग्स :ऋषभ पंतइंडियावेस्टइंडीज़इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या