IND vs BAN Day 3 Highlights: शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर रुलाया, ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया का स्कोर इस समय 252/4 है, ऋषभ पंत 109 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, उन्होंने 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के लगाए। शुभमन गिल भी शतक लगा चुके हैं और नाबाद खेल रहे हैं, शुभमन गिल ने 161 गेंदों का सामना कर चुके है और 100 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं, शुभमन गिल ने अपनी पारी में अभी तक 9 चौके और 3 छक्के लगाये हैं, भारत 484 रन से आगे चल रहा है।
भारत ने कल तीन विकेट पर 81 रन बनाये थे। वहीं दिसंबर 2022 के भयावह कार हादसे के बाद पहली बार टेस्ट खेल रहे पंत ने पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद अर्धशतक जमाया । उन्होंने धीमी शुरूआत की और जमने में समय लिया। पहले ड्रिंक्स ब्रेक के समय मेहदी हसन मिराज की आफ स्पिन पर चौका जड़ने के बाद उन्होंने हाथ खोले। पंत ने 88 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्हें 72 के स्कोर पर नजमुल हुसैन शंटो ने शाकिब अल हसन की गेंद पर जीवनदान भी दिया। भारत ने पहले सत्र में 124 रन बनाये।