रिकी पोंटिंग बन सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप-2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोच

पोंटिंग फरवरी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कोच डारेन लेहमन के सहायक के तौर पर अपनी भूमिका निभाने वाले हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 31, 2017 08:44 PM2017-12-31T20:44:18+5:302017-12-31T20:48:45+5:30

ricky ponting likely to coach australia cricket team for T20I World Cup | रिकी पोंटिंग बन सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप-2020 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कोच

रिकी पोंटिंग बनेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग 2020 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का कोच पद संभाल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइटन्यूज डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार इस बारे में उनकी बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चल रही है। 2020 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित होना है।

रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। बहरहाल, संन्यास के बाद पोंटिंग इसी साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ एक सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच भी रहे थे। यही नहीं, 43 साल के पोंटिंग फरवरी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कोच डैरेन लेहमन के सहायक के तौर पर अपनी भूमिका निभाने वाले हैं। डैरन का करार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ 2019 में खत्म हो रहा है।

बता दें कि पोटिंग इंडियन प्रीमियर लीग में कोच की भूमिका निभाते रहे हैं और फिलहाल दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच हैं।

Open in app