रिकी पोंटिंग की नजरें ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कोच पद पर

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं।

By IANS | Published: February 10, 2018 10:14 PM2018-02-10T22:14:23+5:302018-02-10T22:14:54+5:30

Ricky Ponting Eyes Australia Coach Role With Focus on World T20 | रिकी पोंटिंग की नजरें ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कोच पद पर

रिकी पोंटिंग की नजरें ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम के कोच पद पर

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग की नजरें अब अपने देश की टी-20 टीम का कोच बनने पर हैं। वेबसाइट ईएसीपएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पोटिंग इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में मुख्य कोच डैरेन लैहमन के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया खेल के तीन प्रारुपों में अलग-अलग कोच रखने पर विचार कर रहा है और इसी बात पर ध्यान देते हुए पोटिंग टी-20 प्रारुप का कोच बनने की सोच रहे हैं। पोंटिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कोच भी रह चुके हैं। वह आईपीएल-2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। 

इस बात को लेकर पोंटिंग और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के परफॉर्मेस डायरेक्टर पैट होवार्ड के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि 2019 विश्व और एशेज सीरीज के बाद लैहमन के बाद किस तरह से चीजें होंगी। 

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम चुने जाने के बाद कहा कि मैं जानता हूं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बारे में विचार कर रही है। मैं सीए से छोटे प्रारुप में कोचिंग को लेकर चर्चा कर रहा हूं।

पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि अगर मेरे पास मौका आता है और सभी चीजें सही रहती हैं तो मैं ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का कोच बनना चाहता हूं। कुछ ऐसी चीजें हैं जिन पर सीए पहले मुहर लगाएगा।"

Open in app