ZIM vs AFG: 'विदाई' मैच में कप्तान की आतिशी पारी, जिम्बाब्वे ने दर्ज की अफगानिस्तान पर पहली टी20 जीत

Hamilton Masakadza: अपने आखिरी मैच में कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा की 42 गेंदों में 71 रन की दमदार पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2019 08:33 AM2019-09-21T08:33:33+5:302019-09-21T08:33:33+5:30

Retiring Hamilton Masakadza Guides Zimbabwe To Maiden T20 Win Over Afghanistan | ZIM vs AFG: 'विदाई' मैच में कप्तान की आतिशी पारी, जिम्बाब्वे ने दर्ज की अफगानिस्तान पर पहली टी20 जीत

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के लिए खेली 71 रन की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsटी20 ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को दी 7 विकेट से मातहैमिल्टन मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे के लिए खेली 42 गेंदों में 71 रन की पारीइस जीत के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है

कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अपने विदाई मैच में दमदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए शुक्रवार को चट्टोग्राम में टी20 ट्राई सीरीज के मैच में जिमबाब्वे को अफगानिस्तान पर 7 विकेट से जीत दिलाई। 

ये नौ प्रयासों के बाद जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान के खिलाफ पहली टी20 जीत है। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टी20 में लगातार 12 जीत का सिलसिला भी थम गया। 

हैमिल्टन मसाकाद्जा ने खेली 42 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी

अपना आखिरी मैच खेल रहे हैमिल्टन मसाकाद्जा ने महज 42 गेंदों में 71 रन की जोरदार पारी खेलते हुए चार चौके और पांच छक्के जड़े और उनकी इस तूफानी पारी की मदद से जिम्बाब्वे ने 156 रन का लक्ष्य तीन गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। हैमिल्टन के अलावा जिम्बाब्वे के लिए रेगिस चकाबवा ने 39 और शॉन विलियम्सन ने 21 रन की नाबाद पारियां खेली।
 
ये लगातार तीन हार के बाद इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे की पहली जीत है। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी, अब 24 सितंबर को फाइनल में बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से होगा।

अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने ठोके 61 रन

इससे पहले जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे ने क्रिस एपोफु की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (30/4) की मदद से 20 ओवरों में 155/8 के स्कोर पर ही रोक दिया था। 

अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 47 गेंदों में 61 रन की दमदार पारी खेली और पहले विकेट के लिए हजरातुल्लाह जजाई (31) के साथ 83 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद क्रिस एपोफू के 4 और तिनोतेंदा मुटोमबोडजी के 2 विकेटों की मदद से अफगानिस्तान को 155 के स्कोर पर ही रोक दिया। 

Open in app