पंड्या-राहुल के सपोर्ट में उतरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई अंपायर, दोनों खिलाड़ियों के लिए कही ये बात

चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने वाले भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का सपोर्ट बढ़ता जा रहा है।

By सुमित राय | Published: January 15, 2019 12:20 PM

Open in App

चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने वाले भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का सपोर्ट बढ़ता जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर और श्रीसंत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने पंड्या और राहुल का बचाव किया है।

टॉफेल ने कहा कि, 'इस मुद्दे को सावधानी से संभालना चाहिए क्योंकि हर कोई गलतियां करता है, लेकिन गलतियों से सीखने की जरूरत है।' एक कार्यक्रम के दौरान जब टॉफेल से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं जानता था कि यह सवाल पूछा जाएगा। मैं हमेशा एक बात कहता हूं कि हर टीम में, हर व्यवसाय में और हर खेल में अच्छे खिलाड़ी होते हैं और अच्छे खिलाड़ी ही अच्छी टीम बनाते हैं।'

उन्होंने ने कहा, 'मैंने वो शो नहीं देखा है, लेकिन इसके बारे पढ़ा जरूर है। मैंने भी अपने करियर में कई गलतियां की हैं और साथ ही उनसे सीखा भी है। इन खिलाड़ियों ने गलती की है, लेकिन यह लोग भी सीखेंगे। मेरा मानना है कि हमें ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिए। लोग गलतियां करते हैं, लेकिन अगर हम उससे सीखते हैं तो और वाकई कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है।'

बता दें कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' शो में हिस्सा लिया था। चैट शो में पंड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करता है। राहुल अपने संबंधों के बारे में जवाब देने में हालांकि अधिक संयमित दिखे। जब कार्यक्रम के मेजबान करण जौहर ने पूछा कि क्या उन्होंने ‘ऐसा साथियों के कमरे में किया’ तो पंड्या और राहुल दोनों ने हां में जवाब दिया।

शो के प्रसारित होने के बाद से ही दोनों खिलाड़ियों की, विशेषकर पंड्या की टिप्पणियों की कड़ी आलोचना की जा रही है और इससे टीम संस्कृति को लेकर चिंता जताई जा रही है। कप्तान विराट कोहली ने भी उनकी टिप्पणियों को अनुचित करार दिया, जिसके कुछ घंटे बाद ही पंड्या और राहुल को भारतीय क्रिकेट प्रशासकों ने निलंबित कर दिया।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याकेएल राहुलकॉफ़ी विद करण

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या