नई दिल्ली, 06 अक्टूबर: राजकोट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 84 गेंदों में 92 रन की धुआंधारी पारी खेलने वाले ऋषभ पंत को वनडे टीम में भी शामिल किए जाने की मांग उठने लगी है।
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज रहे अजीत अगरकर ने कहा है कि विंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में कुछ मैचों में एमएस धोनी को आराम देकर ऋषभ पंत को मौका दिया जाना चाहिए।
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ने वाले पंत ने राजकोट टेस्ट में विंडीज गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 92 रन की तूफानी पारी खेली।
अगरकर ने Espncricinfo से कहा कि इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि पंत छोटे फॉर्मेट्स में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनका मानना है कि पंत जिस अंदाज में बैटिंग करते हुए वह छोटे फॉर्मेट्स के लिए स्वाभाविक पसंद बन जाते हैं।
हालांकि अगरकर ने ये भी माना कि राजकोट की परिस्थितियां इंग्लैंड के मुकाबले आसान थीं लेकिन उन्होंने कहा कि पंत में किसी भी मैच को अपने दम पर बदलने का माद्दा है।
अगरकर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि चयनकर्ता पंत को आज नहीं तो कल वनडे टीम में शामिल करेंगे। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, ऐसे में कम से कम दो वनडे मैचों में धोनी को आराम देकर पंत को आजमाने में कोई बुराई नहीं है।
अगरकर ने कहा कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, ऐसे में दिल्ली के आक्रामक बल्लेबाज को इस रोल में उतारा जा सकता है।
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 21 अक्टूबर से पांच वनडे मैचों और 4 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।